विज्ञापन

Environment News: सागर में कलेक्टर के आदेश पर ‘ऑक्सीजन बैंक’ उजड़ा, मियावाकी जंगल जड़ से साफ

Environment News: राम आस्था मिशन फाउंडेशन के संरक्षक तन्मय जैन ने पेड़ कटने पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यदि लगाए गए जंगलों को भविष्य में काटना ही है, तो ऐसे पौधारोपण का क्या अर्थ रह जाता है? जैन ने इस मसले पर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है.

Environment News: सागर में कलेक्टर के आदेश पर ‘ऑक्सीजन बैंक’ उजड़ा, मियावाकी जंगल जड़ से साफ
Environment News: सागर में कलेक्टर के आदेश पर ‘ऑक्सीजन बैंक’ उजड़ा, मियावाकी जंगल जड़ से साफ

Environment News: सागर शहर में प्रशासन के एक फैसले ने पर्यावरण प्रेमियों और आम नागरिकों को गंभीर चिंता में डाल दिया है. कलेक्ट्रेट परिसर में बीते दिनों करीब एक हजार पेड़ों को काटकर वह मियावाकी जंगल पूरी तरह खत्म कर दिया गया, जिसे शहर का ‘ऑक्सीजन बैंक' कहा जाता था. यह वही जंगल था, जिसे वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान तत्कालीन कलेक्टर दीपक सिंह ने राम आस्था मिशन के सहयोग से तैयार कराया था. लगभग डेढ़ हजार पौधों से शुरू हुआ यह हरा-भरा क्षेत्र अब पक्षियों और जीव-जंतुओं का आश्रय स्थल बन चुका था.

क्यों काटा जा रहा है जंगल?

जंगल को काटने का कारण बताया गया है कि निर्वाचन कार्यों के लिए दो नए कक्षों का निर्माण. मगर सवाल यह उठ रहा है कि क्या कलेक्ट्रेट परिसर में अन्य उपलब्ध जगहों पर निर्माण संभव नहीं था? क्योंकि हाल ही में इसी परिसर में इंडियन कॉफी हाउस के लिए लगभग 15 हजार वर्गफुट जमीन आवंटित की गई है, साथ ही कई स्थान खाली भी मौजूद हैं. ऐसे में हरियाली को ही निशाने पर लेना कई सवाल खड़े करता है.

किसने क्या कहा?

राम आस्था मिशन फाउंडेशन के संरक्षक तन्मय जैन ने पेड़ कटने पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यदि लगाए गए जंगलों को भविष्य में काटना ही है, तो ऐसे पौधारोपण का क्या अर्थ रह जाता है? जैन ने इस मसले पर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है.

दूसरी ओर, सागर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने दावा किया है कि निर्माण के लिए वही स्थान आवश्यक था और वहां हजार पेड़ होने की बात सही नहीं है.

यह पूरा मामला शहर में प्रशासनिक संवेदनशीलता, पर्यावरण संरक्षण और विकास कार्यों की प्राथमिकता पर व्यापक चर्चा खड़ी कर रहा है. एक कलेक्टर ने जहां जंगल बसाया, वहीं दूसरे के आदेश ने उसे मिटा दिया, यह विरोधाभास शहरवासियों के बीच गहरी नाराजगी और हैरानी का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : Raisen Rape Case: मुस्लिम समुदाय ने उठाई फांसी की मांग; 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद लाेगों में उबाल

यह भी पढ़ें : Bhind News: जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप; महिलाओं पर हमला, पुलिस पर लगे ये आरोप

यह भी पढ़ें : Vishwarang 2025: भोपाल में एशिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कुंभ; मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ

यह भी पढ़ें : MP Chamber of Commerce: पुलिस को चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का अल्टीमेटम; बदमाशों को नहीं पकड़ा तो...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close