विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 31, 2023

सागर: दलित युवक की हत्या को लेकर बीजेपी पर बरसे दिग्विजय, भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की मांग

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह सागर आए और उनके यहां आते ही दलित युवक की हत्या का मुद्दा एक राजनीतिक मुद्दा बन गया. दिग्विजय सिंह ने बंद कमरे में पीड़ित परिवार से करीब एक घण्टा बात की और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित की माँ से रक्षाबंधन पर राखी भी बंधवाई.

Read Time: 3 min
सागर: दलित युवक की हत्या को लेकर बीजेपी पर बरसे दिग्विजय, भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की मांग
दिग्विजय सिंह सागर पहुंचे और पीड़ित के घर पहुंचकर उसके परिजनों का हाल चाल लिया और राखी बंधवाई
सागर:

सागर के खुरई पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने की मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की मांग की. सागर जिले के खुरई देहात थानाअंतर्गत बरोदिया नोनागिर गांव में पिछले दिनों छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा को लेकर दलित युवक की हत्या और महिला से मारपीट की गई थी इसी को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गर्मा गयी है.

दलित वोटरों की राजनीति हुई तेज

मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, इसलिए अब राजनीतिक पार्टी, राजनीति करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती. रक्षाबंधन को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ और भाजपा के बीच शब्दों के बाण चल ही रहे थे, हर कोई अपने आप को मध्य प्रदेश की बहनों का भाई कहलाना चाह रहा था तो सागर में एक दलित युवक की हत्या को लेकर भी बीजेपी और कांग्रेस आमने सामन आ गई हैं. जिससे दलित वोटरों की राजनीति तेज हो गई है.

दिग्विजय सिंह ने बंधवाई राखी

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह सागर आए और उनके यहां आते ही दलित युवक की हत्या का मुद्दा एक राजनीतिक मुद्दा बन गया. दिग्विजय सिंह ने बंद कमरे में पीड़ित परिवार से करीब एक घण्टा बात की और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित की माँ से रक्षाबंधन पर राखी भी बंधवाई.

ये भी पढ़ें: सिवनी : दामाद ने ससुराल में की अंधाधुंध फायरिंग, सास और साले को लगी गोली

बीजेपी पर बरसे दिग्विजय सिंह

पीड़ित परिवार से मुलाकात और घटना की जानकारी लेने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा "मैने राजनीतिक जीवन में इतनी बर्बरता से ,किसी की हत्या करते हुए, किसी को नहीं देखा, प्रधानमंत्री मोदी आप रविदासजी का मंदिर तो बनाते हैं लेकिन आपके मंत्री अनुसूचित जाति के परिवारों पर क्या अत्याचार कर रहे हैं, कभी सोचा आपने"

किसकी तरफ जायेंगे दलित वोटर ?

दिग्विजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है,  वहीं कलेक्टर के बुलडोजर चलाने के आश्वासन पर सवार उठाते हुए कहा कि आज चौथा दिन है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कुल मिलाकर सागर में दलितों को लेकर राजनीति तेज हो गई है, विधानसभा के चुनाव सिर पर हैं तो ये मुद्दा सागर से होकर कहां कहां तक जायेगा कुछ कहा नहीं जा सकता.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close