विज्ञापन

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक; कपड़े उतारकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस-परिजन परेशान- देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के धार (Dhar) के अमझेरा में एक युवक 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा. घटना का Video तेजी से viral हो रहा है. युवक ने कपड़े उतारकर Mobile नीचे फेंका, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. Police और परिजन उसे नीचे उतारने में जुटे रहे.

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक; कपड़े उतारकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस-परिजन परेशान- देखें VIDEO

High Voltage Drama MP: मध्य प्रदेश के धार में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अचानक 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया. इसके बाद उसने कपड़े उतारकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया, जिससे पुलिस से लेकर परिजन तक परेशान हो गए. मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और करीब एक घंटे तक पूरे इलाके में तनाव जैसा माहौल बना रहा.

युवक 70 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा

दरअसल, धार जिले के अमझेरा में आदिम जाति सहकारी संस्था के सामने स्थित पानी की टंकी पर 30 साल का विनोद ढोली अचानक चढ़ गया. वह स्थानीय तौर पर टेंट हाउस का काम करता है. बताया जा रहा है कि उसका अपने टेंट हाउस के स्पीकर और दूसरे सामान को लेकर किसी से विवाद चल रहा था, जिससे वह नाराज था.

फोन कर बुलाए परिचित, भीड़ उमड़ी

टंकी पर चढ़ते ही विनोद ने अपने परिचितों और परिजनों को फ़ोन कर घटना स्थल पर बुलाया. कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सड़क पर भीड़ बढ़ने लगी. विनोद ऊपर से लगातार चिल्लाता रहा और लोगों का ध्यान खींचता रहा.

कपड़े और मोबाइल नीचे फेंके

ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. विनोद ने ऊपर से अपना मोबाइल नीचे फेंक दिया. इसके बाद उसने शर्ट उतारकर नीचे गिराई और जेब में रखे पैसे भी हवा में उड़ाते हुए नीचे फेंक दिए. उसके इस व्यवहार से नीचे खड़े लोग घबराए हुए थे.

ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: रायपुर पहुंची दोनों टीमें, सुरक्षा के बीच Mayfair hotel रवाना; 3 दिसंबर को होगा मुकाबला

समझाते रहे पुलिस और परिजन 

स्थिति गंभीर होती देख पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन और पुलिसकर्मी लगातार विनोद को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ. कई बार वह टंकी के किनारे तक जाकर नीचे की तरफ झुकता रहा, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई.

विवाद से जुड़े लोगों को बुलाया 

मामला शांत करने के लिए पुलिस ने टेंट हाउस के उस संचालक को भी मौके पर बुलाया, जिससे विनोद का विवाद था. युवक की बात सुनने के बाद पुलिस ने उसके स्पीकर और अन्य सामान को मौके पर मंगवाने की व्यवस्था की. इससे स्थिति कुछ हद तक संभली. करीब एक घंटे की मेहनत और लगातार समझाइश के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई, जहां बातचीत कर समझाइश दी गई.

ये भी पढ़ें- 10 साल के बेटे के सामने पिता की हत्या! मां को भी बेरहमी से पीटा, मासूम ने बताई पूरी कहानी- VIDEO

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close