
Mass Suicide Case: सागर जिले में शुक्रवार- शनिवार दरमियानी रात एक परिवार में हुए सामूहिक सुसाइड केस में अब नया मोड़ आया है. जहर खाकर एक साथ मौत को गले लगाने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों क्रमशः पिता, मां, बेटा और बेटी की सामूहिक सुसाइड के पीछे की कहानी लव एंगल और पारिवारिक कलह की ओर इशारा कर रही है.
ये भी पढ़ें-Mr. Zero: मध्य प्रदेश में है भारत का सबसे 'गरीब' इंसान, सालाना इनकम है शून्य रुपए!
जहरीला पदार्थ खाकर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी
रिपोर्ट के मुताबिक खुरई तहसील के टिहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जो कथित रूप से बेटे अनिकेत द्वारा लिखा गया है. नोट में मनोहर की पत्नी द्रोपदी को संपत्ति से बेदखल करने की बात लिखी गई थी.
धमकी से परेशान होकर पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का कदम उठाया
द्रोपदी के अनुसार, सुरेन्द्र की हरकतों से परेशान होकर पूरे परिवार ने बदनामी के डर से सामूहिक सुसाइड का कदम उठाया. घटना के बाद से आरोपी सुरेन्द्र लोधी फरार है. परिजनों ने बताया कि देवर-भाभी (सुरेंद्र और द्रोपदी) के बीच 7 सालों से अवैध संबंध थे. मृतक पति मनोहर को जानकारी हुई तो पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी.
ये भी पढ़ें-'तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा', फोन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. गोविंद सिंह मिली धमकी
ये भी पढ़ें-शातिर ठग ने दक्षिणा का दिखाया सब्जबाग, 21 पुरोहितों के साथ किया ठगी का अनुष्ठान, फिर मोबाइल बंदकर हुआ फरार
कई बार बदनाम करने की धमकी से आहत होकर पूरे परिवार ने सुसाइड कर लिया
पति मनोहर के समझाने के बावजूद जब पत्नी द्रोपदी ने देवर सुरेन्द्र से रिश्ता नहीं तोड़ा, तो मानसिक रूप से टूटे मनोहर को कुछ सूझ नहीं रहा था. पिता के अलावा अवैध संबंधों की जानकारी उसके दोनों बच्चों क्रमशः शिवानी और अनिकेत को भी थी. आरोपी सुरेंद्र कई बार बदनाम करने की धमकी दे चुका था. इससे आहत होकर पूरे परिवार ने सुसाइड कर लिया.
मनोहर की पत्नी द्रोपदी और देवर सुरेंद्र के लव एंगल पर फोकस कर रही है पुलिस
फिलहाल, जांच में जुटी पुलिस सनसनीखेज मामले में हर पहलू से जांच कर रही है. मृत परिवार के घर से मिले सुसाइड नोट, द्रोपदी और सुरेंद्र के अवैध संबंध और परिवार को बदनाम करने की धमकी को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस अब सुरेन्द्र लोधी की तलाश में जुटी है, जो पूरे परिवार की आत्महत्या के बाद से फरार है.