Sagar News: सागर के रहली-देवरी रोड पर परसिया गांव के पास डंपर और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार आर्मी जवान और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले के ठेनी निवासी उमेश कुहवाहा अपनी पत्नी रोशनी पटेल को लेने ससुराल आए थे. रहली से लौटकर नरसिंहपुर जा रहे थे उसी दौरान रहली के पास परासिया के मोड पर कार और डंपर की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवो को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- उज्जैन के बाद Rewa हुआ शर्मशार ! स्कूल से घर लौट रही 5वीं कक्षा की छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार
एक साल पहले हुई थी शादी
नरसिहपुर निवासी आर्मी जवान उमेश कुशवाहा और रोशनी की एक साल पहले शादी हुई थी. अभी कुछ दिन पहले ही उमेश छुट्टी लेकर घर आया था. पत्नी मायके में थी तो वह कार से उसे लेने के लिए रहली आया था. पत्नी को लेने के बाद दोनों कार से वापस नरसिंहपुर लौट रहे थे..तभी अचानक हादसा हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. रहली पुलिस ने कार और डंपर को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसके पहले भी ज्वलनशील गैस से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया था..अगर टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. गनीमत यह रही कि टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ. बीओआरएल बीना से पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को बाहर निकाला था. वहीं, रेत का परिवहन होने के चलते रहली देवरी रोड पर तेज रफ्तार सैकड़ों डम्पर दौड़ते हैं, जिससे बाइक और कर सवार इनकी चपेट में आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Gwalior: भारत-पाक मैच में सट्टा खिलवाने वाला गिरफ्तार, करोड़ों रुपए का मिला हिसाब