नागिन से मिलने नाग आता था… यह पंक्ति सुनने में भले ही किसी कहानी जैसी लगे, लेकिन यह हकीकत बनकर लोगों के सामने आई है. सागर जिले के खुरई स्थित जेल रोड की एक आवासीय कॉलोनी में बीते करीब एक महीने से यह नाग-नागिन का जोड़ा लोगों के लिए दहशत का कारण बना था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पहले खेतों में नागिन दिखाई देती थी, फिर कुछ ही देर बाद सरसराते हुए नाग भी वहां पहुंच जाता था. दोनों कई-कई घंटे साथ में धूप सेंकते नजर आते थे. कोबरा प्रजाति के इन सांपों की मौजूदगी से कॉलोनीवासी बेहद डरे हुए थे. दोनों को कई बार पकड़वाने की कोशिश की गई, लेकिन ये हाथ नहीं आए.

इससे परेशान लोगों ने आखिरकार सागर के प्रसिद्ध स्नेक कैचर अकील बाबा से संपर्क किया. मौके पर पहुंचने से पहले अकील बाबा ने सांपों के वीडियो मंगवाए, जिसे देखने के बाद उन्होंने बताया कि यह करीब 5 से 6 फीट लंबे कोबरा प्रजाति के नाग-नागिन हैं. बीते शनिवार को अकील बाबा की टीम खुरई पहुंची और सांपों की तलाश शुरू की गई. लेकिन, खेतों में बने गहरे बिल से सांपों को बाहर निकालना आसान नहीं था. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहले नागिन और फिर नाग को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे.
सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
रेस्क्यू के बाद दोनों सांपों को सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. जिससे कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली. स्नेक कैचर अकील बाबा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर, कहीं सांप दिखाई दे तो घबराएं नहीं और न ही उसे नुकसान पहुंचाएं. वन विभाग या प्रशिक्षित स्नेक कैचर को सूचना दें.