विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

जनपद पंचायत CEO से अभद्रता के बाद बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

MP News: जनपद पंचायत के सीईओ की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अभद्रता के बाद अत्यधिक तनाव के चलते ये नौबत आई है. 

जनपद पंचायत CEO से अभद्रता के बाद बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बीना में जनपद पंचायत की बैठक के दौरान एक जनपद सदस्य की अभद्रता से माहौल गरमा गया है. बैठक में उपस्थित सदस्य ने न केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पर पानी की बोतल फेंकी, बल्कि अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया. इस घटना के बाद सीईओ की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

डॉ.संजीव अग्रवाल द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि सीईओ का ब्लड प्रेशर और पल्स रेट सामान्य से अधिक था,वहीं शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ पाया गया. डॉक्टरों के अनुसार यह सब अत्यधिक मानसिक तनाव का परिणाम है.

इधर विधायक निर्मला सप्रे, जनपद अध्यक्ष ऊषा राय ने अस्पताल पहुंचकर सीईओ से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. 

ये भी पढ़ें भरी सभा में गुस्साए जनपद सदस्य ने CEO पर फेंकी पानी की बोतल, कहा- विधायक के पल्लू में छिपे रहते हैं

ये है पूरा मामला 

दरअसल जनपद पंचायत के सदस्य शिवकुमार चढ़ार ने सीईओ एस.एल. कुरेले पर सवाल-जवाब के दौरान आवेश में आकर पानी से भरी बोतल फेंक दी थी. ये घटना सामान्य सभा की बैठक के दौरान हुई थी.  गनीमत है कि यह बोतल सीईओ को नहीं लगी और बीच में ही गिर गई थी.इस पूरी घटना के बाद सीईओ की तबियत बिगड़ गई थी. जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों के 'काल' IG सुंदरराज को अब भी पसंद है खेती करना! NDTV से बताया- किस चीज का है मलाल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close