ABVP Demonstrated In PM Shri MJS College : मध्य प्रदेश के भिंड के पीएम श्री एमजेएस कॉलेज में बवाल मचा है. छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कॉलेज में गहरी अनियमितताओं के चलते प्राचार्य को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है. ABVP के कार्यकर्ता प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ जमकर झड़प हुई. शनिवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पकड़कर बैन में डालकर डिटेन किया. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य आर.ए. शर्मा, ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया. अब छात्र फिर से आंखों में पट्टी बांधकर धरना शुरू कर दिया.
आर.ए. शर्मा को हटाने की मांग पर अड़े छात्र
दरअसल, एबीवीपी पिछले 5 दिन से लगातार आंदोलन कर रही हैं. विद्यार्थी प्राचार्य आर.ए. शर्मा को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के लिए आए 40 लाख रुपए के फंड में अनियमितताएं की गई हैं. पूर्व में निरस्त की गई आउटसोर्स भर्ती के बावजूद दो कर्मचारी अभी भी कार्यरत हैं. प्राचार्य पर प्रत्येक बिल में घोटाला करने का आरोप है, जिसमें प्रो. रविकांत की भी भूमिका बताई गई. फंड के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है कि कॉलेज की बस निजी स्कूल 'सेंट माइकल' के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है, और फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसका वीडियो छात्रों ने रिकॉर्ड कर मीडिया में जारी किया है.
'अपनी हील (सेंडिल) का साइज बढ़ा लो'
बस पर कॉलेज का नाम लिखा है, और छात्र सेंट माइकल के छात्र मौजूद हैं. वहीं, छात्राओं ने कॉलेज में सुरक्षा की भी मांग प्राचार्य से की थी. छात्राओं का आरोप है कि इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य ने बेतुका जवाब दिया. उनका कहना है कि अपनी हील (सेंडिल) का साइज बढ़ा लो, जिससे छात्राओं में आक्रोश है, जिसको लेकर छात्र पिछले पांच दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. साथ ही छात्रों ने कोतवाली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- यूपी के मंत्री से MP में बदसलूकी, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, असली कहानी आई सामने
प्राचार्य ने भी छात्रों पर बदसलूकी का आरोप लगाया
उनका कहना है कि कोतवाली पुलिस ने छात्रों के साथ बदसलूकी कर जानवरो की तरह गाड़ी में ठूसकर थाने ले गए. जहां कई छात्रों के चोटे भी आई है. अब छात्रों ने आंखों में पट्टी बांधकर धरने पर फिर बैठ गए. अब कॉलेज के प्राचार्य आर.ए. शर्मा ने सफाई दी. उनका कहना है कि छात्रों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. उनकी जो मांगे थी, उसमें कुछ मांगों को पूरा कर दिया गया, जो मांगे शासन स्तर की थी उसमें अभी समय लगेगा. प्राचार्य ने भी छात्रों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. प्राचार्य का कहना है कि जब वह किसी काम से गाड़ी में बैठकर जा रहे थे. छात्रों ने उन्हें गाड़ी से बाहर खींचने का प्रयास किया। उनके साथ बदसलूकी की गई.
ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम