विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2024

एमपी के इस जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम

Ratlam Road Accident :  रतलाम जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया है. दो बाइक की टक्कर से एक गांव के तीन युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा है. जानें कहां-कहां सड़क हादसे हुए हैं.

एमपी के इस जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम
एमपी के इस जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम.

MP Road Accident News : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से सड़क हादसों से हुई मौत को लेकर बड़ा अपडेट है.  जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए रोड एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर तक तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार रात धामनोद बायपास पर बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. बाजना तहसील के ग्राम घोड़ा खेड़ा में बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा शनिवार दोपहर रतलाम-नीमच फोरलेन स्थित इप्का कंपनी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर

रतलाम जिले की बाजना तहसील के ग्राम घोड़ा खेड़ा में देर रात सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है. हादसे में मौके पर तीन ग्रामीण लड़कों की मौत हो चुकी है, जबकि एक गंभीर जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृतकों की पहचान सोहन कटरा (18) निवासी ग्राम घोड़ा खेड़ा, शंभू मुनिया (19) निवासी ग्राम बागली और संतू आमलियार (17) निवासी ग्राम खोरा के रूप में की गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बाजना में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया.

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

इसके पूर्व धामनोद फोरलेन पर बाइक पर सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी. घटनास्थल पर ही मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- महंगाई व टैक्स से ग्वालियर नगर निगम परेशान, अब UP से आएगा पेट्रोल-डीजल, सालभर में होगा इतना फायदा

गांव में शोक की लहर

शनिवार दोपहर रतलाम-नीमच फोरलेन पर सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. प्रारंभिक रूप से शव की शिनाख्त धौंसवास निवासी बाबूलाल के रूप में पुलिस ने की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- लेफ्टिनेंट कर्नल पर आरोप लगाने वाली महिला मेजर को कोर्ट से राहत नहीं, जानें-क्या है पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close