विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2024

RTE: रिपोर्ट में फीस व अन्य खामियाों का हुआ खुलासा, 35 स्कूलों को थमाए गए नोटिस, आपके बच्चे तो यहां नहीं

MP News: इस जांच दल की रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर ऐसे 35 स्कूल चिन्हित किये गए जिनमें खामियां पायी गईं. उन सभी को नोटिस (Notice) जारी किए गए हैं. खास बात ये है कि इनमें ज्यादातर वे स्कूल है जो बड़े नामी माने जाते हैं. इन स्कूलों के द्वारा मोटी फीस वसूल की जाती है.

RTE: रिपोर्ट में फीस व अन्य खामियाों का हुआ खुलासा, 35 स्कूलों को थमाए गए नोटिस, आपके बच्चे तो यहां नहीं

Right to Education in Madhya Pradesh: पढाई के नाम पर मोटी फीस (School Fees) वसूलने वाले ग्वालियर (Gwalior) शहर के ज्यादातर नामी प्राइवेट स्कूल (Private School) सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा तय किये गए मानकों (Standards) का पालन नहीं कर रहे हैं. वहां भी खामियां ही खामियां हैं. यह हम नहीं कह रहे सरकार द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट (Investigation Report) कह रही है और अब शहर के 35 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं ग्वालियर कलेक्टर का कहना है कि अगर नोटिस के बाद भी ठीक जवाब नहीं आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने बनाई थी जांच कमेटी 

ग्वालियर ज्यादातर बड़े निजी स्कूलों की व्यवस्थाओं और फीस (School Fees Hike) में अंधाधुंध बढ़ोतरी की शिकायतें कलेक्टर रुचिका सिंह तक पहुंची थीं. 4 अप्रैल को उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) को इन सबकी जांच कराने के निर्देश दिए थे और जांच दल भी बनाया था. जांच दल ने स्कूलों से पहले फीस बढ़ोत्तरी और अन्य जानकारियां मांगी थी, लेकिन किसी ने भी टू द पॉइंट जवाब नहीं दिया. 

जांच कमेटी ने किया सभी स्कूलों का निरीक्षण 

आरटीई (RTE) के अंतर्गत सभी प्रायवेट स्कूलों में व्याप्त खामियां उजागर होने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों की एक जांच टीम  बनाई और इसने सभी स्कूल का निरीक्षण किया. जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार मानते हैं कि निरीक्षण के दौरान भी स्कूल प्रबंधन उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिए खासकर फीस को लेकर.

35 स्कूलों को नोटिस जारी

इस जांच दल की रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर ऐसे 35 स्कूल चिन्हित किये गए जिनमें खामियां पायी गईं. उन सभी को नोटिस (Notice) जारी किए गए हैं. खास बात ये है कि इनमें ज्यादातर वे स्कूल है जो बड़े नामी माने जाते हैं. इन स्कूलों के द्वारा मोटी फीस वसूल की जाती है. कलेक्टर (Gwalior Collector) रुचिका चौहान का कहना है कि जिन प्राइवेट स्कूल में कमियां मिली हैं, उनको नोटिस जारी किए गए हैं. अगर इनका संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है तो इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

इन स्कूल को भेजा नोटिस, कहीं आपके बच्चे तो यहां नहीं 

लिटिल एंजल्स स्कूल, द रेडिएंट स्कूल,पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, रामश्री किड्स स्कूल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, आदित्य वर्ल्ड स्कूल, आर्यन स्कूल ऑफ संस्कार भारतीय विद्या निकेतन दिल्ली पब्लिक स्कूल कॉन्वेंट स्कूल कार्मेल कान्वेंट स्कूल फ़ालका बाजार, दून पब्लिक स्कूल एवनेजर पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, आईटीएम ग्लोबल सिथौली, प्रगति विद्यापीठ, वीनस पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन बियानी पब्लिक स्कूल, मॉर्निंग स्टार स्कूल मुरार, माउंट लिटेरा ज़ी पब्लिक स्कूल रायरू कीडीज कॉर्नर स्कूल, मानवेंद्र ग्लोबल स्कूल, बालाजी पब्लिक स्कूल डबरा, नारायण ई टेक्नो स्कूल ,एस किंडरगार्डन स्कूल, सेंट पीटर्स स्कूल सिमरिया ,ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल डबरा, सिल्वर वेल्स पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण मिशन थाटीपुर, न्यू ट्रिक पब्लिक स्कूल, ग्रीनवुड स्कूल आदित्यपुरम, ऋषिकुल विद्या निकेतन, 7 आई वर्ल्ड स्कूल, अशोका इंटरनेशनल स्कूल और राइज इंटरनेशनल स्कूल नैनागढ़ को नोटिस जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : 

** MP में सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा तो सीधी में सबसे कम वोटिंग, CG की बस्तर सीट में इतने % हुआ मतदान

** दमोह में PM मोदी ने बताई INDI गठबंधन की सच्चाई, कहा- जो आतंक का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा
** नए ठेकेदार का कारनामा, MRP से ज्यादा दाम में बेच रहा शराब, मदिरा प्रेमियों में गुस्सा, आबकारी विभाग मौन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close