विज्ञापन

Jabalpur News: दो करोड़ रुपये का राशन घोटाला, 11 दुकानदारों पर जांच जारी

Ration Scam in Jabalpur: जबलपुर जिले में दो करोड़ रुपये के राशन घोटाला मामले की चर्चा हर तरफ हो रही है. विभाग कुल 11 दुकानदारों पर जांच कर रही है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Jabalpur News: दो करोड़ रुपये का राशन घोटाला, 11 दुकानदारों पर जांच जारी
शिवपुरी में राशन घोटाला को लेकर जांच

Jabalpur Ration Ghotala Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले में संचालित 11 राशन दुकानों (Ration Stores) में करीब दो करोड़ रुपये से अधिक का राशन घोटाला मामला सामने आया है. वर्ष 2023 से इन दुकानदारों के खिलाफ जांच की जा रही है, जो अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस पूरे मामले को लेकर जिले में चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे विभाग की लापरवाही बता रहे हैं, तो कुछ इसे दुकानदारों की गुंडागर्दी बता रहे हैं.

क्या है राशन घोटाला का पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, इन दुकानदारों ने हर महीने मिलने वाले राशन के वितरण में हेराफेरी की. नियम के मुताबिक, उपभोक्ताओं को बांटने के बाद जो अनाज बचता है, उसे अगले माह के लिए स्टॉक में जोड़कर कैरी फॉरवर्ड दिखाना होता है. लेकिन, आरोप है कि दुकानदारों ने फर्जी प्रविष्टियां कर अगले माह के शुरुआती स्टॉक को शून्य दर्शाया और बचे हुए राशन को गायब कर दिया.

ये भी पढ़ें :- 3 साल की झानवी ने बना दिए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड , 2 मिनट 40 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर रचा इतिहास 

साल 2023 में शुरू हुई थी जांच

इस पूरे मामले की जांच वर्ष 2023 में तत्कालीन जिला अध्यक्ष सुमन सौरभ ने शुरू की थी. जांच टीम ने सभी 11 दुकानों का ब्योरा खंगाला और गड़बड़ी की पुष्टि की. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Teachers' Day Special: गरीब बच्चों को सड़क किनारे पढ़ाकर बना दिया टॉपर, ग्वालियर के ओपी सर की कहानी सबके लिए प्रेरणात्मक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close