विज्ञापन
This Article is From May 04, 2025

धार में डकैतों की गैंग ने की बड़ी लूट, 1KG सोना-80 किलो चांदी पर हाथ किया साफ, घटना CCTV में कैद

Madhya Pradesh News: अज्ञात चार बदमाशों ने दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचा और ग्राहक बनकर सराफा की दुकान में दाखिल हुए. वहीं अंदर घुसते ही शटर बंद कर दी और पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया.

धार में डकैतों की गैंग ने की बड़ी लूट, 1KG सोना-80 किलो चांदी पर हाथ किया साफ, घटना CCTV में कैद

Jeweller shop robbed: धार जिले के मनावर तहसील के अंतर्गत सिंघाना में बीती रात करीब 8:30 बजे व्यस्ततम बस स्टैंड पर स्थित जगन्नाथ ज्वेलर्स पर लूट की सनसनीखेज वारदात हुई. जानकारी के मुताबिक, सिंघाना बस स्टैंड पर रात्रि को उस समय लूट की घटना हुई, जब जगन्नाथ ज्वेलर्स की दुकान बंद हो रही थी.

सराफा की दुकान से सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए बदमाश

अज्ञात चार बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और ग्राहक बनकर सराफा की दुकान में दाखिल हुए और अंदर घुसते ही शटर बंद कर दी. फिर पिस्टल की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने दुकान में मौजूद मुनीम शाहजी माने के साथ मारपीट की. इसके बाद सोना-चांदी और नगदी सहित लाखों रुपये की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए.

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना में घायल मुनीम को सिर पर चोट आई है और उन्हें  स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस चौकी के प्रभारी प्रकाश सरोदे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

1 किलो सोना, करीब 80-90 किलो चांदी की चोरी 

दुकान के मालिक मुनिम शाह के अनुसार, 1KG सोना, करीब 80-90 किलोग्राम चांदी, करीब 1 लाख 30 हजार रुपये नगदी और ग्राहकों की अन्य ज्वेलरी बदमाश लूट कर ले गए.

बता दें कि इससे पहले भी इस दुकान पर चोरी का प्रयास किया जा चुका है. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि लुटेरे कितनी मात्रा में ज्वेलरी लेकर गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में लूटपाट की घटना कैद हो गई, जिसमें से दो बदमाश चेहरे पर नाकाब लगाए हुए हैं. ऐसे में ये फुटेज पुलिस को उन तक पहुंचने में मददगार साबित हो सकती है.

बताया जा रहा है कि जगन्नाथ ज्वेलर्स के यहां हुई लूट की घटना के बाद पुलिस के साथ साथ स्थानीय लोगों ने आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें ग्राम पिपली मार्ग पर घेर लिया, तभी बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायर भी किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए चारों बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए. फिलहाल इन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़े: SRH vs DC: हैदराबाद vs दिल्ली, एसआरएच बिगाड़ेगी गणित या टॉप-4 में पहुंचेगी डीसी! जानिए पिच रिपोर्ट, Live स्ट्रीमिंग और हेड-टू-हेड आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close