
IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच सोमवार, 5 मई 2025 को खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad) में होगा. इस सीजन में इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. हैदराबाद इस मैच को हारकर आधिकारिक रूप से बाहर हो जाएगी. वहीं दिल्ली इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी और अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंचना चाहेगी.
बता दें कि अक्षर पटेल के हाथों में दिल्ली कैपिटल्स की कमान है. वहीं पैट कमिंस के कंधों पर हैदराबाद की जिम्मेदारी है. ऐसे में कमिंगस सम्मान बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले के पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े, प्रीडिक्शन, मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.
कहां खेला जाएगा हैदराबाद और दिल्ली के बीच यह मुकाबला (SRH vs DC Match)
आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच सोमवार, 5 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
हैदराबाद और दिल्ली के बीच मैच कहां देखें? (SRH vs DC Match Live Streaming)
5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले का ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर देख सकते हैं. इसके अलावा JioHotstar app को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इस मैच को लाइव देख सकते हैं.
हैदराबाद या दिल्ली... कौन मारेगा बाजी? जानें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (SRH vs DC Pitch Report)
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. सपाट मैदान के लिए मशहूर हैदराबाद के इस पिच पर खूब रन बनते हैं. हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच रास नहीं आता. वहीं स्पिन गेंदबाजों को यहां थोड़ी मदद मिलती है. बता दें कि इस मैच में टॉस बेहद अहम साबित होगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन रन चेज करना पसंद करेगी.
राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए IPL मैच के आंकड़े? (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Record)
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 82 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मुकाबले में जीत हासिल की है, जबिक रनों का पीछा करने वाली टीम 47 मैच अपने नाम किए.
हैदराबाद बनाम दिल्ली के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH vs DC Head to Head Record)
अब तक आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आमना-सामना कुल 25 बार हुआ है. जिसमें से एसआरएच ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैच अपने नाम किए हैं. इस तरह अभी तक एसआरएच को एक मैच की बढ़त है. हालांकि इस सीजन में उसका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.
हैदराबाद और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11 (SRH vs DC Playing 11)
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, अनिकेत वर्मा, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट.
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसिस, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, दुश्मंत चमीरा, विपराज निगम, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा
हैदराबाद और दिल्ली की टीम स्क्वॉड (SRH vs DC team squad)
सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, सचिन बेबी, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, वियान मुल्डर, ईशान मलिंगा.
दिल्ली कैपिटल्स टीम स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मोहित शर्मा, माधव तिवारी, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, डोनोवन फरेरा, अजय जादव मंडल, मन्वंत कुमार एल.