
Jhabua Accident News: मध्य प्रदेश के झाबुआ (Jhabua) जिसे से सामने आई एक तस्वीर ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी. सिस्टम की लापरवाही से एक घायल युवक की जान पर बन आई. जिला अस्पताल से सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर हुए एक हादसे में घायल एक युवक को एम्बुलेंस सुविधा तक नहीं मिली. स्थानीय रहवासियों को ठेला गाड़ी पर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाना पड़ा.
यह भी पढ़ें : हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोस्ट: CM मोहन यादव ने ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता का किया ऐलान, बचाव कार्य जारी
जिला अस्पताल से 100 मीटर दूर हुआ हादसा
मामला झाबुआ जिला मुख्यालय का है जहां कल देर रात हुए एक हादसे ने सिस्टम की पोल खोल दी. दरअसल जिला अस्पताल से सौ मीटर की दूरी पर स्थित विजय स्तंभ के करीब एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजने के लिए मौके पर मौजूद युवाओं ने एम्बुलेंस के लिए काफ़ी प्रयास किया, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई. लिहाज़ा युवक की जान बचाने के लिए लोगों ने उसे ठेलागाड़ी पर ही जिला अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें : Blast in MP: हरदा के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 मजदूरों की मौत और 60 घायल, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए गंभीर सवाल
अस्पताल जाकर लगाई एम्बुलेंस के लिए गुहार
घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों का कहना है कि वे खुद जाकर जिला अस्पताल से एम्बुलेंस भिजवाने के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें 108 संजीवनी एम्बुलेंस सुविधा पर फोन लगाने के लिए बोला गया. उसके बाद भी करीब आधे घंटे का समय बीत जाने पर भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. एम्बुलेंस के समय पर न पहुंचने को लेकर ज़िम्मेदारों के पास कोई जवाब नहीं है. वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाने वाले स्थानीय इसे सिस्टम की लापरवाही बता रहे हैं.