विज्ञापन

Road Accident: बस चालक ने पंचायत सचिव को रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत

Satna Road Accident: सतना जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. यहां एक बस चालक ने एक पंचायत सचिव को रौंद दिया. दुर्घटना में सचिव की मौके पर ही मौत हो गई. पिंडरा के पास ये हादसा देर रात हुआ.

Road Accident: बस चालक ने पंचायत सचिव को रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत
Panchayat Sachiv Death: सतना में सड़क हादसा

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिले के चित्रकूट-सतना मार्ग पर स्थित पिंडरा के पास बस के लापरवाह चालक ने एक पंचायत सचिव (Panchayat Sachiv Death) को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया. देर रात हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवाया है, जहां गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. मृतक की पहचान खोही पंचायत के सचिव मुलायम यादव के रूप में की गई है. मुलायम मूल रुप से झरी सहिजना गांव का निवासी था.

गांव की ओर जा रहा था पंचायत सचिव

जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव अपनी बाइक से गांव की ओर जा रहा था. तभी चित्रकूट की ओर से आ रही नफीस बस के चालक ने उसे ठोकर मार दी. बाइक सवार दोनों सदस्य जमीन पर गिर गए, लेकिन सचिव की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत

सड़क दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत

पुलिस ने जब्त की बस

सचिव को ठोकर मारने वाली बस को गझगवां पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि घटना के बाद बस चालक वहां से वाहन लेकर निकलने की कोशिश में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें :- ED Action : एमपी में सट्टा कारोबारी पर बड़ा एक्शन, लॉकर की तलाशी में सोने की सिल्लियां बरामद

एक साथ चल रहे थे बाइक सवार

सचिव अपनी बाइक पर अकेले था, जबकि कुछ अन्य बाइक सवार उसके साथ ही चल रहे थे. तभी पिंडरा पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किसकी लापरवाही से हादसा हुआ है. पेट्रोल पंप के पास हल्की टर्निंग है, ऐसे में दुर्घटना की वजह यही हो सकती है.

ये भी पढ़ें :- क्या प्रेम प्रसंग बनी छात्र कि मौत की वजह ! शादी की चल रही थी बात, जांच में जुटी इंदौर पुलिस 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close