विज्ञापन

चंबल नहर में गिरी MPEB के AE की कार! ड्राइवर हुआ लापता, एई ने मुश्किल से बचाई जान

मध्य प्रदेश के श्योपुर में MPEB के AE प्रेम कटारा की बोलेरो कार चंबल नहर में गिर गई. तेज बहाव के बीच एई तैरकर किनारे पहुंचे, जबकि ड्राइवर रिंकू राठौर लापता हो गया. हादसा ढोढर थाना क्षेत्र के चंबल नहर रोड पर हुआ.

चंबल नहर में गिरी MPEB के AE की कार! ड्राइवर हुआ लापता, एई ने मुश्किल से बचाई जान

Chambal Canal Car Accident: मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां बिजली विभाग (MPEB) के एई (Assistant Engineer) प्रेम कटारा की बोलेरो कार अचानक चंबल नहर में जा गिरी. तेज बहाव के बीच एई ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कार का चालक नहर के पानी में बहकर लापता हो गया. घटना ढोढर थाना क्षेत्र के चंबल नहर रोड पर हुई, जिसके बाद पुलिस और SDRF टीम ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया.

कैसे हुआ हादसा?

घटना उस समय हुई जब एई प्रेम कटारा विजयपुर सर्कल में ड्यूटी के लिए श्योपुर से बोलेरो कार में अपने चालक के साथ निकल रहे थे. ढोढर इलाके में मोड़ पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पानी से भरी चंबल नहर में गिरकर डूब गई. तेज धार के कारण गाड़ी कुछ ही पलों में गहराई में समा गई.

एई की जान बची, चालक बहा

कार डूबते समय एई प्रेम कटारा ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह खिड़की से बाहर निकलकर तैरकर किनारे पहुंचने में सफलता पाई. लेकिन कार चला रहा चालक रिंकू राठौर चंबल नहर की प्रचंड धार में बह गया और लापता हो गया. एई ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस और SDRF की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही ढोढर थाना प्रभारी राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे. स्थिति गंभीर देख SDRF टीम को भी बुलाया गया. SDRF के जवानों ने मोटरबोट की मदद से नहर में रेस्क्यू शुरू किया और घंटों तक सर्चिंग अभियान चलाया. हालांकि तेज बहाव के कारण चालक का कोई सुराग नहीं मिल सका.

डूबी हुई कार बाहर निकाली गई

चंबल नहर में समाई बोलेरो कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई. SDRF और पुलिस लगातार नहर के आस-पास के क्षेत्रों में चालक की तलाश कर रही है.

तलाश अब भी जारी

तेज बहाव और गहराई के कारण खोज अभियान चुनौतीपूर्ण हो गया है. SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम चालक रिंकू राठौर की तलाश में लगातार सर्चिंग कर रही है. स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे हैं और रेस्क्यू में सहयोग कर रहे हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close