
Death in Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले के पाटन शहपुरा रोड पर ग्वारी गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं, उसके दो लड़के घायल हो गए, जिसमें से एक की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया गया कि शहपुरा रोड में रहने वाले शेख रफीक की पत्नी शकीला बी अपने दो लड़के शोएब और रमजान के साथ शहपुरा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी.
अनियंत्रित होकर पलट गई कार
जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीनों जैसे ही ग्वारी गांव के पास पहुंचे, इसी दौरान एक कार से उनकी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में शकीला बी शोएब और रमजान को गंभीर चोटें आई. तीनों को पाटन अस्पताल लाया गया, जहां शकीला को मृत घोषित कर दिया गया और शोएब और रमजान को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया.
ये भी पढ़ें :- Minor Commits Suicide: छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या, शिकायत के बावजूद नहीं हुई थी कोई कार्रवाई
एक अन्य महिला की भी मौत
इस दुर्घटना में एक अन्य महिला फागुनी बाई की भी मौत हुई है. बताया गया कि फ़ागुनी को टक्कर लगी थी, जिसके चलते वो नाले में गिर गई थी. दूसरी तरफ, कार में सवार लोग भी घायल हो गए हैं. इनकी संख्या तीन बताई जा रही है, जिनका जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पाटन पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- कोर्ट परिसर से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी, 6 फीट की ऊंची दीवार फांदी और हो गया छूमंतर