
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक बलात्कार के मामले में आरोपी गुलशन मांझी रविवार को व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से फरार हो गया. दरअसल, बलात्कार के आरोप में बीएस की धारा 64 के तहत आरोपी गुलशन मांझी को गौरेला पुलिस गिरफ्तार करके व्यवहार न्यायालय ले कर आई थी. इस दौरान आरोपी के साथ दो पुलिस वाले भी थे, पर दोनों पुलिस वालों को चकमा देकर रेप का आरोपी गुलशन मांझी कोर्ट की दीवार फांदकर फरार हो गया और पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई.
फिलहाल, पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी गुलशन मांझी की तलाश में लगी हुई है, पर इस पूरे मामले में गौरेला पुलिस की जमकर किरकिरी हुई.
पेशी के दौरान हुआ फरार
पेंड्रारोड के व्यवहार न्यायालय में बलात्कार के आरोपी को लेकर पुलिस कोर्ट में पेश करने पहुंची थी. तभी आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दरअसल, गौरेला पुलिस ने शनिवार को बलात्कार के मामले में गुलशन मांझी को गिरफ्तार किया था. उसे बीएस की धारा 64 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया था. लिहाजा, आज पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची थी. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए वह फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ को मिली MP की मदद, बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए CM यादव ने 5 करोड़ रुपए भेजने का किया ऐलान
6 फीट की ऊंची दीवार फांद कर हुआ फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने लगभग 6 फीट की ऊंची दीवार फांदी और छूमंतर हो गया. पुलिस के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद गार्ड ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की, पर चारों आरोपी को पकड़ने में नाकाम रहे. घटना के बाद पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की, पर नाकाम रही. वहीं, अब गौरेला पुलिस की कई टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई है. दरअसल, कोर्ट परिसर से दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर आरोपी के फरार होने से गौरेला पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.
यह भी पढ़ें- Cobra in Home: घर में मछली के जाले में फंस गया 5 फीट का कोबरा, बड़ी मशक्कत के बाद ऐसे आया काबू में