
MP News: हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहने वाला रीवा का संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. इस बार मामला है एक बुजुर्ग के इलाज का. बुजुर्ग रीवा के संजय गांधी अस्पताल आए थे अपना इलाज करने, बुजुर्ग को अस्पताल में बिस्तर ही नहीं मिल पाया. जिसके चलते उनका इलाज स्ट्रेचर पर ही किया जाने लगा.
इस दौरान वृद्ध को सलाइन चढ़ानी थी, लेकिन अस्पताल में कोई इंतजाम नहीं था. अस्पताल में ड्रिप न होने के कारण अस्पताल मे लगे बिजली के पाइप में बाटल को रस्सी में बांधकर चढ़ाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले भी सामने आए हैं कई मामले
यह वही संजय गांधी अस्पताल है, जहां कुछ दिन पूर्व एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन कुछ महिलाओं को लगा दिया गया था. इसके चलते उनकी याददाश्त भी चली गई थी, लंबे समय के अंतराल के बाद उनकी याददाश्त वापस लौटी थी.
हुई थी ये कार्रवाई
इस मामले में एक स्टोर कीपर को निलंबित किया गया था, फिर जांच को ठंडा बस्ता में डाल दिया गया. अब देखना है इस मामले में अस्पताल प्रबंधन क्या कदम उठाता है.
ये भी पढ़ें Transfer: तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा गया ?