विज्ञापन

गैंगरेप आरोपियों को 20 साल जेल और जुर्माने की सजा, 10 माह के अंदर रीवा कोर्ट ने सुनाया फैसला

Verdict Against Gang Rape Case: रीवा कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ अपना पहला बड़ा फैसला सुनाया है, जो मजदूरी के बहाने एक महिला को जंगल में ले गए और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. कोर्ट ने गैंग रेप के आरोपियों को 20-20 साल की जेल और 6 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

गैंगरेप आरोपियों को 20 साल जेल और जुर्माने की सजा, 10 माह के अंदर रीवा कोर्ट ने सुनाया फैसला
REWA NEW COURT VERDICT ON GANG RAPE ACCUSED CASE DUO, MP

Gang Rape Case Verdict: रीवा जिला न्यायालय के सत्रवें अपर न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को गैंगरेप केस में एक अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने गैंगरेप के दोषी पाए गए दो आरोपियों को 20-20 साल की जेल और 6000 रुपए की अर्थ दंड की सजा सुनाई है. आरोपियों को अर्थ दंड़ नहीं चुकाने की सूरत में 6 महीने अतिरिक्त समय तक जेल में रहना होगा. 

रीवा कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ अपना पहला बड़ा फैसला सुनाया है, जो मजदूरी के बहाने एक महिला को जंगल में ले गए और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. कोर्ट ने गैंग रेप के आरोपियों को 20-20 साल की जेल और 6 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें-Ride Without Helmet: आज पुलिसवाले भी नपेंगे, बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले तो कटेगा चालान

10 माह के भीतर आरोपी धर्मराज बंसल और अभिषेकगडरिया के खिलाफ सुनाया फैसला

मामला रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का था. मामले की सुनवाई रीवा में पुराने कोर्ट से शुरू हुआ और अब नए कोर्ट में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने गैंगरेप केस में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के दोषी दो आरोपिी क्रमशः धर्मराज बंसल और अभिषेक हरिजन गडरिया के खिलाफ फैसला सुनाया. 

पीड़िता के आपबीती सुनाने के बाद महिला के पति ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई

रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिसंबर 2024 को मजदूरी के लिए घर से निकली एक महिला को दो आरोपियो ने घर में काम दिलाने के बहाने अपने साथ रीवा के पाणन टोला मोहल्ले में लेकर गए और सूनसान जगह देखकर झाड़ियां के पीछे ले जाकर उसके साथ सामूहिक किया. आपबीती बताने के बाद महिला के पति ने गैंगरेप की शिकायत पुलिस से की.

ये भी पढ़ें-Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण

रीवा के सत्रवें अपर न्यायाधीश श्रीमती अनुज सिंह ने गैंगरेप आरोपियों के खिलाफ सुनाए अपने फैसले में दोनों आरोपियों को 20-20 साल की सजा और 6000 का अर्थ दंड की सजा सुनाई. अर्थ दंड चुकाने पर आरोपियों को 6 महीने का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. 

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने गैंगरेप में दोषी दोनों आरोपियों की पहचान की

पुलिस ने मामला दर्ज करके कई सीसीटीवी खगांला तो एक सीसीटीवी में महिला और आरोपियों को साथ-साथ देखा. जिसमें आरोपियों की पहचान हो गई और करीब 50 दिन के अंदर मामला अदालत में पहुंच गया, पैरवी करने वाले महिला के सरकारी वकील विकास द्विवेदी ने 14 गवाहों को पेश किया. जिसकी रोशनी में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया.

ये भी पढ़ें-MP में निःशुल्क राशन सूची से हटाए गए 425 परिवार, जानिए कितनी वार्षिक आय को मिलेगा Free Ration?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close