
Rewa Nagar Nigam News: मध्य प्रदेश के रीवा नगर निगम में 2025-26 का बजट सोमवार को पेश हुआ. इसमें 66, 044.50 लाख आय और 67, 366.36 लाख व्यय का बजट पेश किया गया. यह 1321.86 लाख का घाटे का बजट है. इस दौरान कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस बाजी हुई.
बजट एमआईसी के वित्त विभाग के प्रभारी रवि मिश्रा ने पेश किया. यह 1321.86 लाख का घाटे का बजट है, जिसकी पूर्ति शासन से विशेष निधि की मांग और निगम की योजनाओं गांधी कांप्लेक्स, व्यवसायिक योजना, रानीगंज में दुकान निर्माण, सफाई गोदाम, एसएएफ चौराहा और प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त आय से की जाएगी. परिषद की बैठक हंगामेदार रही. कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस बाजी हुई. बहस के लिए 26 मार्च की तारीख तय की गई.
ये है बजट की खास बातें
- निगम को शासन की मंशा के अनुसार कैशलेस पेपरलेस करने की तैयारी हेतु ई नगर पालिका सॉफ्टवेयर के माध्यम से काम करने की बात कही गई है. बजट में जलप्रदाय योजना पर खास ध्यान रखा गया है. पूरे शहर में जलप्रदाय व्यवस्था हेतु 160 करोड़ का प्रावधान अमृत दो के तहत बजट में किया गया है. जिसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि 560 किलोमीटर पुरानी पाइप लाइन बदली जाएगी, जिसके चलते निगम क्षेत्र में बने 70, 000 से ज्यादा मकानों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा.
- निगम की इच्छा है कि शहर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 135 लीटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा सके. निगम गंदे पानी से मुक्ति पाना चाहता है, इसके लिए उसने एस. टी. पी. से निकलने वाले पानी को रियूज करने के लिए 12 लाख का प्रावधान किया है.
- शहर में स्थित तालाब को बचाने के लिए खास योजना बनाई गई है. इसके लिए 140 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. जिसे खर्च करने के बाद तालाब के आसपास के इलाके को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.
- ग्रीन स्पेस के लिए खास प्रावधान है. जिसके लिए शहर को हरा भरा बनाया जा सके. इस बार 15, 000 से ज्यादा पेड़ लगाने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए बजट में 500 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
- निगम ने मुकबधिर और नेत्रहीन विद्यालय के लिए भी एक योजना बनाई है. इसके लिए 450 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. बजट में निशक्तजनों का भी खास ध्यान रखा गया है. इनको कृत्रिम उपकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल उन्नयन, हेतु पहली बार दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 10 लाख रुपए का प्रावधान किया है.
- वर्तमान में रीवा नगर निगम के पास हर तरीके के वाहन मिलाकर 100 के आसपास उपलब्ध है, आगे वित्तीय वर्ष में इनकी संख्या 191 करने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे उच्च गुणवत्ता की फायर ब्रिगेड, रोड जेटिंग मशीन, ट्रैक्टर, शव वाहन आदि क्रय किए जाने हेतु 810 लाख का प्रावधान किया गया है. साथ ही छोटी फायर ब्रिगेड मशीन भी खरीदने की बात कही गई है. जिससे पुराने शहर में जहां सड़के बहुत छोटी है, वहां आग लगने पर आसानी से आग को बुझाया जा सके.
- रीवा नगर निगम इस बार वाटर एटीएम भी बनाने जा रहा है. जिससे नागरिकों को शुद्ध स्वच्छ ठंडा पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए शहर में 10 प्रमुख स्थानों पर वाटर एटीएम स्थापित किए जाएंगे. जिससे रीवा शहर के लोगों को 12 महीने शुद्ध ठंडा निशुल्क पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. इसके लिए बजट में 70 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
- इसके अलावा बिहर नदी के किनारे बने दो शासकीय अवास के पुराने और जर्जर होने के कारण वहां पर गेस्ट हाउस और रखरखाव हेतु व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराए जाने का प्रावधान है.
- निगम इस बार महापुरुषों की मूर्ति भी लगाने जा रहा है. इसके लिए 300 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. शिवाजी की मूर्ति शिवाजी पार्क में लग गई है. आगामी वित्तीय वर्ष में श्रीनिवास तिवारी, मार्तंड सिंह महात्मा गांधी, यमुना प्रसाद शास्त्री, अटल बिहारी वाजपेई, अब्दुल हमीद की मूर्ति लगाने का प्रावधान है.
- रीवा शहर में 25, 000 से ज्यादा खंबे बिजली के लगाए गए हैं. इसके अलावा 65 हाई मास्क भी लगाए गए हैं, जिससे रीवा शहर रोशन हो रहा है. आगामी वित्त वर्ष के लिए सभी चौराहो के लिए वॉटर फाउंटेन लगाने की बात कही गई है. इसके लिए 850 लाख का प्रावधान किया गया है. रीवा शहर का ऐतिहासिक घंटाघर नए रंग रूप में दिखेगा, इसके रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
- रीवा शहर में महापौर अध्यक्ष और आयुक्त के लिए निवास की व्यवस्था नहीं है. इसके लिए 500 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे नए आवास बनाए जा सके, साथ ही रीवा शहर में 22 इलेक्ट्रिक बस चलाने का भी प्रावधान किया गया है.
- इस तरह 2025-26 के लिए 66, 044.50 लाख आय और 67366. 36 लाख व्यय का बजट पेश किया गया है. जिसमें आय में 1321.86 लाख का घाटा नजर आ रहा है. इसे अन्य मद से पूरा करने की बात कही गई है. बैठक जमकर हंगामेदार रही. बजट पर चर्चा पूरी ना हो पाने पर चर्चा के लिए 26 मार्च की तारीख एक बार फिर से तय की गई है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रायपुर को बताया अपने घर जैसा, विधानसभा में CM साय और नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया स्वागत