विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर के बाद अब एमपी के रीवा में मजार पर हमला, मकबरे पर फहराया भगवा

Tomb of Ghazi Miyan: अराजक तत्वों ने बीती रात रीवा ती ऐतिहासिक गाजी मियां की मजार पर पहले जमकर तोड़फोड़ की. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें साफ देखा जा सकता कि यहां पर स्थित कबरें भी खोद दी गई. इसके बाद मजार पर भगवा फहरा दिया गया.

यूपी के फतेहपुर के बाद अब एमपी के रीवा में मजार पर हमला, मकबरे पर फहराया भगवा

Attack on Tomb of Ghazi MiyanAttack on Tomb of Ghazi Miyan: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fa) में नवाब अब्दुल समद के मक़रे पर हिंदूवादियों के उपद्रव और तोड़फोड़ के बाद अब मध्य प्रदेश के रीवा से भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही है. यहां कुछ  अराजक तत्वों ने बीती रात ऐतिहासिक गाजी मियां की मजार पर पहले जमकर तोड़फोड़ की. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें साफ देखा जा सकता कि यहां पर स्थित कबरें भी खोद दी गई. इसके बाद मजार पर भगवा फहरा दिया गया.

राजा करण देव के सिपहसालार थे गाजी मियां

घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इसके बाद जिन क़बरों को तोड़ा गया था, उसकी मरम्मत कराई गई. यह मजार जिस जगह पर मौजूद है. वह गोर्गी का इलाका कहा जाता है. किसी जमाने में गोर्गी, मठ मंदिरों का शहर कहा जाता था, जिसे चंदेल राजाओं ने नौवीं शताब्दी में बसाया था. गाजी मियां राजा करण देव के सिपहसालार थे. ये उनका ही मजार है.

वक्त रहते प्रशासन ने संभाला मोर्चा

लगभग 1100 सालों से यहां पर सभी धर्म संप्रदाय के लोग आया करते थे और अपनी मन्नत मांगते थे. ऐसी मान्यता है कि उनकी मन्नतें बी पूरी भी होती थी. लेकिन अब यहां पर कुछ उपद्रवियों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. गाजी मियां के मकबरे में तोड़फोड़ के साथ ही मजार पर भगवा फहरा दिया गया. हालांकि, इलाके के तमाम लोगों ने प्रशासन के सहयोग से कोई भी अप्रिय स्थिति होने के पहले ही पूरे मामले को संभाल लिया.

स्थानीय लोगों ने नहीं बिगड़ने दिया सांप्रदायिक सौहार्द  

संभागीय मुख्यालय रीवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर रीवा सीधी मार्ग पर महसाओं के पास ऐतिहासिक किसी जमाने में मठ मंदिरों का शहर कहां जाने वाला गोर्गी मौजूद है. बदलते वक्त के साथ गोर्गी खंडहर में बदल गया, लेकिन आज भी यहां पर प्राचीन शिव मंदिर और गाजी मियां की मजार बेहतर हालत में मौजूद है. लेकिन अब यहां पर गाजी मियां की मजार को तोड़ने का प्रयास किया. तारीफ करनी पड़ेगी स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों की, जिनके प्रयास से सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बिल्कुल नहीं बिगड़ा. इसके बाद प्रशासन की टीम ने मजार के टूटे हिस्से को तत्काल मरम्मत का काम शुरू करा दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की भी बात कही गई है.

यह भी पढ़ें- Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Air India के प्लेन में खराबी, यहां से आ रही थी फ्लाइट


मौके पर मौजूद एसडीम अनुराग तिवारी और डीएसपी हिमानी पाठक ने कहा कि मजार के गुंबद और फर्श को नुकसान पहुंचाया गया था. गुंबद को तोड़ा गया फिर उस पर भगवा झंडा फहरा दिया गया. हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय लोगों को समझाइश दी गई है. हम जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. स्थानीय लोग भी प्रशासन की बात से सहमत दिखे. स्थानीय लोग की मांग पर तत्काल मजार की मरम्मत कराई जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. प्रशासन ने उनकी बात मानते हुए मजार की मरम्मत का काम प्रारंभ करा दिया है. मजार के अंदर टाइल्स लगाई जा रही है. बाहर रिपेयरिंग का काम तेजी से जारी है .

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, जानें- किसको, कहां की मिली कमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close