
President Draupadi Murmu in Chhattisgarh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचीं. सबसे पहले राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा रायपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. इसके बाद वो एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचीं, जहां सीएम साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उनका भव्य स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी कलाकार भी पहुंचे थे, जहां छत्तीसगढ़ वेशभूषा पहने कलाकारों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया.
विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति ने किया कदम्ब का पौधरोपण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचीं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति ने विधानसभा परिसर में कदम्ब का पौधरोपण किया. इस दौरान राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मौजूद थे.
'दिल की कोई दीवार नहीं है... हम सब एक'- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जय जोहार से अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा,'परिसीमन की सीमा है, लेकिन दिल की कोई दीवार नहीं है. दिल से हम सब एक. चाहे छत्तीसगढ़ हो या ओडिशा हो.
राष्ट्रपति ने विधानसभा में कहा, 'छत्तीसगढ़ से मुझे लगाव है. मैं 5-6 बार यहां आ चुकी हूं. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. इसलिए छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहते हैं. रायपुर भी घर जैसा है. आप जैसे बरगढ़, संबलपुर को छत्तीसगढ़ का हिस्सा समझते हैं, हम भी रायपुर को ओडिशा का हिस्सा समझते हैं.'