विज्ञापन

छुट्टी के दिन स्कूल से बैग में चपरासी ले जा रहा था किताबें, तो इस शख्स ने बजा दी पुलिस की घंटी

 Rewa Mauganj News: रीवा के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला आया है. यहां छुट्टी के दिन चपरासी स्कूल आकर बैग में भरकर किताबें ले जा रहा था. इस दौरान एक ग्रामीण को शक हुआ, तो उसने पुलिस की घंटी बजाकर पूरा खेल बिगाड़ दिया.

छुट्टी के दिन स्कूल से बैग में चपरासी ले जा रहा था किताबें, तो इस शख्स ने बजा दी पुलिस की घंटी
छुट्टी के दिन स्कूल से बैग में चपरासी ले जा रहा था किताबें, तो इस शख्स ने बजा दी पुलिस की घंटी

MP News:  एमपी के मऊगंज जिले के नईगढ़ी में एक विद्यालय का ही कर्मचारी निःशुल्क दी जाने वाली पुस्तकों को, चोरी छुपे  ले जा रहा था. जिसे ग्रामीणों ने देखा, उससे पूछताछ की, ग्रामीणों को शक हुआ. यह किताबें बिक्री के लिए जा रही हैं, जिसके चलते चपरासी को ग्रामीणों ने पकड़ा, और पुलिस के हवाले कर दिया.

60 पुस्तक बैग में थी

मामला मऊगंज जिले के उत्कृष्ट विद्यालय नईगढ़ी का है, यहां पर एक चपरासी पदस्थ है, जिसका नाम उमेश कुमार वर्मा है, उमेश कुमार वर्मा बच्चों को निशुल्क प्रदाय की जाने वाली सत्र 2024- 25 की अंग्रेजी विषय की 60 पुस्तक बैग में भरकर बिक्री के लिए ले जाते पकड़ा गया. 

कैसे पकड़ में आया ?

स्कूल के चपरासी द्वारा कक्षा 6 की अंग्रेजी विषय की ले जा रही किताबे बरामद की गईं.

स्कूल के चपरासी द्वारा कक्षा 6 की अंग्रेजी विषय की ले जा रही किताबे बरामद की गईं.

 उमेश कुमार वर्मा छुट्टी के दिन स्कूल पहुंचा. जहां उसने पुस्तकों को एकत्र किया, एक झोले में भरकर बस स्टैंड पहुंच गया. बस में सवार भी हो गया. इसी दौरान एक ग्रामीण आशीष कुमार शुक्ला की नजर उस पर पड़ी, स्कूल के चपरासी उमेश कुमार वर्मा को वह पहचानते थे. उसके हाथ में भारी भरकम बैग को देखकर उसने पूछ लिया, क्या ले जा रहे हो, शक होने पर बैग को खोलकर देखा, उसमें किताबें भरी हुई थी. तत्काल ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस चपरासी को थाने ले गई है,जहां चपरासी से जानकारी ली जा रही है. 

यह हमारे स्कूल की पुस्तक नहीं हैं-  प्राचार्य

स्कूल के प्राचार्य क्या कहते हैं, फिलहाल नईगढ़ी थाने में चपरासी से पुस्तकों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. वहीं दूसरी ओर प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नईगढ़ी राम सुमेर साकेत से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई तो, उनका कहना था, उमेश वर्मा हमारे विद्यालय का कर्मचारी जरूर है. लेकिन यह पुस्तक कहां से लाया मैं नहीं जानता. हमारे यहां की पुस्तक सभी छात्रों को बांटी जा चुकी है. यह हमारे स्कूल की पुस्तक नहीं हैं. यदि पुस्तके लेकर जा रहा था तो गलत है नियम विरुद्ध है. 

ये भी पढ़ें- Viral Video: अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री के लाडले ने पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, वायरल हो रहा वीडियो

 तो क्या अब पुस्तक कबाड़ में बिकेगी

 जिस तरीके से आधा सत्र बीतने के बाद भी, बच्चों को वितरित की जाने वाली नि:शुल्क पुस्तक स्कूलों में नजर आ रही है. जिसका जीता जागता सबूत, आज 60 पुस्तकों का बरामद होना है. उससे यही सवाल उठता है, अगर इन पुस्तकों से बच्चे नहीं पढ़ेंगे, तो क्या यह पुस्तक कबाड़ में बिकेंगी.सरकार क्यों नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराती है. 

ये भी पढ़ें- CG: नगर पालिका ने सरकारी जमीन से हटाया राजस्व मंत्री का कब्जा! यहां चलाया बुलडोजर


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close