Rewa News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रीवा के प्रवास पर रहेंगे. यहां रोड शो सहित कई सारे कार्यक्रम होंगे. सीएम के आने के पहले रीवा में शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. ऐसे में सभी की चिंता बढ़ी हुई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रीवा में ₹320 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण होगी और रीवा संभागीय समीक्षा बैठक का भी कार्यक्रम है.
विकास होगा निरतंर
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 5, 2024
विंध्य को बनाएंगे और बेहतर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रीवा में ₹320 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण एवं रीवा संभागीय समीक्षा बैठक।
🗓️5 जनवरी 2024
🕛दोपहर 12:00 बजे
📍एनसीसी ग्राउंड, रीवा… pic.twitter.com/5WnjyeKnOW
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी रीवा पहुंचे
मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव (Mohan Yadav) पहली बार रीवा पहुंचेंगे. आज दोपहर 12:40 बजे रीवा पहुंचने का शेड्यूल तय है. इसके बाद यहां रोड शो और जनसभा होनी है. सीएम के पहली बार रीवा (Rewa)आगमन पर प्रशासन से लेकर पार्टी के लोगों ने बड़ी तैयारी की है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी रीवा पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में होंगे शामिल. लेकिन इस कार्यक्रम में बारिश बाधा बन सकती है. हालांकि सीएम के कार्यक्रम के लिए अभी काफी काफी वक़्त है ऐसे में सभी बारिश के थमने का इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें Bhopal: एमपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल हुआ जारी, जानिए कब से होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा
डेढ़ किमी में 25 से ज्यादा मंच
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दो दिनों से यहां मौसम खराब है. गुरुवार को भी यहां बारिश का सा मौसम रहा. लेकिन सीएम प्रवास की तैयारियों को लेकर दिनभर प्रशासनिक अमला और पार्टी के लोग जुटे रहे. मुख्यमंत्री की डेढ़ किलोमीटर की जन आधार यात्रा होगी. इसके रास्ते पर लगभग 25 से 30 मंच सजाए गए हैं. जहां पर खड़े होकर लोग मुख्यमंत्री से संवाद भी करेंगे, लेकिन बारिश हुई तो इस जन संवाद यात्रा में खलल भी पड़ सकता है. ऐसे में लोग बारिश के थमने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर मध्यप्रदेश की झांकी में दिखेगी आत्मनिर्भर नारी की झलक