
MP Board Exam : मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र (Madhya Pradesh State Education Center) ने बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. प्रदेश में 8 वीं और 5 वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए 6 मार्च से परीक्षा शुरू होगी. इस परीक्षा में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूल के परीक्षार्थी शामिल होंगे. दोनों ही परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से सुबह 11.30 बजे तक रहेगा. एमपी बोर्ड के जारी टाइम टेबल के मुताबिक़ 8वीं की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक और 5वीं कक्षा की परीक्षा 6 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी. आपको बता दें कि पिछले साल इन दोनों कक्षाओं के 22 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
ढाई घंटे की होगी परीक्षा
दोनों ही कक्षाओं के लिए ढाई घंटे की परीक्षा होगी. समय सुबह 9 बजे से सुबह 11.30 बजे तक निर्धारित है. इधर इन बोर्ड कक्षाओं के टाइम टेबल जारी होने के बाद अब मध्य प्रदेश की स्कूलों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इन कक्षाओं के बच्चे भी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं.
यहां देखें दोनों ही कक्षाओं के टाइम टेबल
ये है कक्षा 5 वीं का टाइम टेबल

ये भी पढ़ें ग्वालियर की इस गौशाला को देखकर बेहद खुश हुए CM यादव, कहा- 5 करोड़ दूंगा और...
कक्षा 8 वीं का टाइम टेबल

ये भी पढ़ें वंदे भारत, शताब्दी, तेजस, दुरंतो और राजधानी की रफ्तार हो रही कम ! हकीकत क्या है?