Rewa Airport News: रीवा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एयर इंडिया के 72 सीटर विमान लैंड किया. इसके साथ लोगों के लिए दोहरी खुशी आई. दरअसल, विमान को रीवा की धरती पर लैंड कराने वाला कैप्टन राघव मिश्रा भी रीवा के ही रहने वाले हैं.
कभी वे सोचा करते थे कि रीवा में भी हवाई जहाज उतरना चाहिए, अब इस सपने को उन्होंने खुद उन्होंने अपने ही हाथों से साकार किया. इस मौके पर उनका एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से परिजनों सहित रीवा के लोगों ने स्वागत किया. दरअसल, यह पल रीवा, सतना, सीधी, शहडोल सब के लिए ऐतिहासिक पल था.
परीक्षण सफल
दर्सल, लंबे समय से रीवा में 72 सीटर विमान उतरने की प्रतीक्षा की जा रही थी, जिसका ट्रायल मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिम्मेदारों का कहना है कि हमारी मशीनरी ठीक से काम कर रही है. दरअसल,रीवा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एयर इंडिया के 72 सीटर विमान की लैंडिंग सफलतापूर्वक हुई. जबलपुर से विमान ने रीवा आकर लैंड किया और वापस यहां से उड़कर चला गया है.
जल्द शुरू होने की है संभावना
अब इसकी रिपोर्ट ऊपर आला अधिकारियों को दी जाएगी. उसके बाद ही निर्णय होगा कि कब से रीवा से दिल्ली नियमित उड़ान सेवा एयर इंडिया की शुरू की जाएगी. इसी के साथ निकट भविष्य में रीवा इंदौर और रीवा मुंबई की भी नियमित सेवा शुरू होनी है. इसकी घोषणा एयर इंडिया और इंडिगो पहले ही कर चुकी है. इस बात की जानकारी कुछ दिन पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी दी थी.
अपने शहर में विमान लैंड कराकर भावुक हुए पायलट
एयर इंडिया के कैप्टन राघव मिश्रा ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी का आभार व्यक्त किया, जिसने उनको अपने शहर में हवाई जहाज उतारने का यह मौका दिया. उनका कहना है मेरे पास शब्द नहीं है. मैं नि:शब्द हूं. कभी मैंने सोचा करता था कि रीवा में हवाई जहाज उतरना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां विमान मैं ही उतारूंगा.
यह भी पढ़ें- MP CEO PC: बिहार के बाद अब एमपी में भी होगा SIR, चुनाव आयुक्त ने बता दिया पूरा ब्लूप्रिंट
वहीं, दूसरी ओर एयरपोर्ट अथॉरिटी के योगेंद्र रजक ने कहा कि रनवे की लंबाई ज्यादा होनी चाहिए थी. हमने इसको तैयार किया था. अब कैप्टन का कहना है लैंडिंग स्मूथ हुई है. उन्होंने कहा कि रीवा का रनवे शानदार हैं. उन्होंने कहा कि उपकरण भी बेहतर काम कर रहे हैं. इस बात की रिपोर्ट अब आगे दी जाएगी, जिसके बाद हम उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही नियमित सेवा शुरू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- SIR पर फूटा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का गुस्सा, बोले- ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन