विज्ञापन

फिर से शुरू होगा रीवा एयरपोर्ट, जानें- यहां से कहां के लिए भर सकेंगे उड़ान

Rewa Airport Reopen : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) ज़िले से बड़ी खबर है. प्रधानमंत्री श्री पर्यटन सेवा (Prime Minister Shri Tourism Service) के आगाज़ के साथ रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) एक बार फिर से शुरू हो जाएगा.

फिर से शुरू होगा रीवा एयरपोर्ट, जानें- यहां से कहां के लिए भर सकेंगे उड़ान
फिर से शुरू होगा रीवा एयरपोर्ट ! CM यादव के आगमन की तैयारी शुरू

MP Latest News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) ज़िले से बड़ी खबर है. प्रधानमंत्री श्री पर्यटन सेवा (Prime Minister Shri Tourism Service) के आगाज़ के साथ रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) एक बार फिर से शुरू हो जाएगा. एक लंबे अरसे से ये एयरपोर्ट बंद था. इसके पीछे की वजह थी.... एयरस्ट्रिप को लंबा करना, जिससे बड़े विमान यहां पर उतर सके. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohn Yadav) के रीवा पहुंचने की भी संभावना है जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को इस मौके पर मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. इसे लेकर कलेक्टर रीवा को पत्र भी मिल गया है.

क्या होगा रूट और समय ? 

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा गुरुवार से शुरू हो जाएगी. भोपाल से सुबह 7:45 पर विमान उड़ेगा और 9:15 पर जबलपुर के लिए यहां पहुंचेगा. इसके बाद फ्लाइट 9:45 पर जबलपुर से उड़कर 11:15 पर रीवा पहुंचेगी. फिर 11:30 पर रीवा से उड़कर 12:00 बजे फ्लाइट सिंगरौली पहुंच जाएगी. करीब 12:15 पर सिंगरौली से वापसी होगी. वापसी के दौरान फ्लाइट 12:45 पर रीवा पहुंचेगी.  फिर फ्लाइट दोपहर 1:15 पर रीवा से चलकर 2:35 पर जबलपुर, जबलपुर से 2: 45 पर चलकर शाम 4:15 पर भोपाल पहुंच जाएगी.

किन शहरों के बीच उड़ेगा एयरक्राफ्ट

पूरे प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी (Public Private Partnership) के तहत पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को शुरू किया जाएगा. फिलहाल 8 शहरों को इस योजना से जोड़ा गया है. इन शहरों के बीच दो एयरक्राफ्ट उड़ेंगे जो 6 सीटर होंगे. इनके नाम हैं :

इंदौर, भोपाल , ग्वालियर , जबलपुर , रीवा , सिंगरौली , खजुराहो , उज्जैन

CM यादव भी रहेंगे मौजूद

गुरुवार 13 जून लंबे अरसे बाद रीवा एयरपोर्ट एक बार फिर से शुरू हो जाएगा. फिलहाल पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के एयरक्राफ्ट ही यहां उतरेंगे. उनका किराया तय कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रीवा में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. रीवा आ रही फ्लाइट के पैसेंजर का स्वागत रीवा में किया जाएगा और सिंगरौली जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास भी दिया जाएगा. इसी के साथ रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन भी हो जाएगा.

क्या होगा किराया ?

भोपाल से इंदौर -  ₹2062
इंदौर से जबलपुर - ₹ 4875
जबलपुर से रीवा - ₹ 2625
जबलपुर से भोपाल - ₹ 3375
भोपाल से रीवा - ₹ 3825
इंदौर से रीवा - ₹ 4500
जबलपुर से इंदौर - ₹ 3262
इंदौर से उज्जैन - ₹ 1125
उज्जैन से भोपाल - ₹ 2062
भोपाल से ग्वालियर - ₹ 4125
इंदौर से ग्वालियर - ₹ 4387
जबलपुर से उज्जैन - ₹ 4125
रीवा से सिंगरौली - ₹ 1125
सिंगरौली से जबलपुर - ₹ 2475
सिंगरौली से भोपाल - ₹ 4500

ये भी पढ़ें : 

पुलिसवालों की दबंगई पर SP का एक्शन ! अवैध वसूली करने वाले 2 कांस्टेबल सस्पेंड

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close