विज्ञापन

Retired Teacher Murdered: रिटायर्ड शिक्षिका की बाथरूम में गला रेतकर हत्या, सुबह उज्जैन शादी समारोह में जाना था, SP ने बनाई SIT टीम

Retired Teacher Murdered: सोमवार सुबह सरला धनेटवाल को रिश्तेदारों के साथ उज्जैन में एक पारिवारिक विवाह समारोह में जाना था. जब एक रिश्तेदार ने उन्हें कॉल किया तो फोन बंद मिला. शक होने पर वह घर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो बाथरूम में कमोड के ऊपर सरला धनेटवाल का शव पड़ा था.

Retired Teacher Murdered: रिटायर्ड शिक्षिका की बाथरूम में गला रेतकर हत्या, सुबह उज्जैन शादी समारोह में जाना था, SP ने बनाई SIT टीम

Retired Teacher Murdered in Bathroom: रतलाम में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई.औद्योगिक थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मीराकुटी में 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल का शव उनके ही घर के बाथरूम में खून से लथपथ अवस्था में मिला. महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

कैसे हुआ खुलासा?

सोमवार सुबह सरला धनेटवाल को रिश्तेदारों के साथ उज्जैन में एक पारिवारिक विवाह समारोह में जाना था. जब एक रिश्तेदार ने उन्हें कॉल किया तो फोन बंद मिला. शक होने पर वह घर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो बाथरूम में कमोड के ऊपर सरला धनेटवाल का शव पड़ा था. इसी पर पुलिस को सूचना दी गई.

SP अमित कुमार मौके पर पहुंचे, SIT गठित

मामला गंभीर होने पर एसपी अमित कुमार फोरेंसिक टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले के शीघ्र खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. एफएसएल टीम ने घर से अहम साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

अकेली रहती थीं मृतका

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सरला धनेटवाल के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और वह घर में अकेली रहती थीं. पुलिस को घर के पिछले हिस्से में संदिग्ध गतिविधियों के कुछ संकेत मिले हैं.

कई एंगल से जांच

एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस इस हत्या की जांच कई एंगल से कर रही है... लूट या चोरी की नीयत से घुसपैठ,
किसी परिचित द्वारा वारदात,या कोई व्यक्तिगत रंजिश. फिलहाल पुलिस सभी संभावनाओं की पड़ताल कर रही है.
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मृतका के घर के बाहर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: Gadpahra Fort: प्रेम-विश्वासघात और श्राप की दास्तान… आज भी पर्वतों में गूंजती हैं चीखें और घुंघरुओं की झंकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close