विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

BSF का रिटायर जवान राइफल लेकर पहुंचा भतीजे के घर और चलाई दो गोलियां, बाल-बाल बची जान, पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

Firing in Home: ग्वालियर में बीएसएफ के एक रिटायर जवान ने अपने साले के बेटे पर गोली चला दी. इस हमले में भतीजे की जान जरा-सा के लिए बच गई. पुलिस ने मामले में बंदूक सहित आरोपी फूफा को पकड़ लिया.

BSF का रिटायर जवान राइफल लेकर पहुंचा भतीजे के घर और चलाई दो गोलियां, बाल-बाल बची जान, पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
ग्वालियर में फूफा ने भतीजे पर चलाई गोली

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक भतीजे से नाराज होकर उसके फूफा ने उस पर एक के बाद एक दो गोलियां चला दीं. किस्मत से बालकनी में खड़ा भतीजा बाल-बाल बच गया. आरोपी फूफा BSF का रिटायर्ड जवान है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना देर किए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी राइफल भी जब्त कर ली गई है.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना ग्वालियर के सिरोल थाना इलाके की है. यहां रहने वाले सतीश सिंह गुर्जर ने पुलिस को बताया कि भितरवार निवासी वकील सिंह गुर्जर उसके फूफा हैं. उसकी बुआ कोमेश और फूफा में कुछ पैसों के हिसाब को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर बच्चे का पूरा परिवार बुआ का पक्ष ले रहा था, जिससे फूफा काफी नाराज थे. पीड़ित भतीजे ने शिकायत में कहा कि शुक्रवार को फूफा अपनी कार से आए और मुझे गालियां देते हुए बाहर बुलाया.

पीड़ित ने बताया कि जैसे ही मैं घर की बालकनी में पहुंचा, तो फूफा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो गोलियां चला दीं. गोलियां चलने पर किस्मत से मैं नीचे की तरफ झुका तो गोली बालकनी में आकर लगी. इसके बाद फूफा वहां से निकल गए.

ये भी पढ़ें :- Dhan Storage: रखा गया 6 लाख क्विंटल, उठाया गया मात्र 1 लाख क्विंटल, बालोद में धान संग्रहण में बड़ी लापरवाही

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

गोली चलने की शिकायत के बाद तत्काल मामले की शिकायत पुलिस से की गई, जिसपर पुलिस ने हत्या के इरादे से गोलियां चलाने पर मामला दर्ज कर आरोपी फूफा वकील सिंह गुर्जर को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उससे उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया है.

ये भी पढ़ें :- Doda Chura Smuggling: बिना नंबर की गाड़ी से कर रहे थे अवैध कारोबार, 200 किलो डोडाचूरा पुलिस ने किया जब्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close