
MP News In Hindi : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खराब सड़क के मामले पर तुरंत संज्ञान लिया. इसके बाद उनकी पहल का असर देखने को मिला है. बता दें, चेतकपुरी-झांसी रोड पर गड्ढों से जल्द छुटकारा मिलने वाला है. सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, सिंधिया ने चेतकपुरी-झांसी रोड के पुनर्निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 3 करोड़ रुपये स्वीकृत की है. यह राशि अब नगर निगम के खाते में स्थानांतरित हो चुकी है, जिससे जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.. यह सड़क कई वर्षों से जर्जर हालत में थी. लोगों को आने-जानें में काफी परेशानियां होती थी.
जर्जर सड़क को नया जीवन
यह सड़क कुलदीप नर्सरी से चेतकपुरी होते हुए लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक जाती है. स्वर्ण रेखा नदी मार्ग को जोड़ती है,जिसकी हालत लंबे समय से जर्जर बनी हुई थी. पूर्व में इस मार्ग की बदहाल स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई थी, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ग्वालियर ज़िलाधिकारी को पत्र लिखकर एमपीलैड्स योजना के अंतर्गत इस सड़क के निर्माण के लिए कार्य का निरीक्षण कर स्वीकृति आदेश जारी करने की अपील की थी.
सिंधिया के पत्र पर तत्काल प्रभाव से कलेक्टर द्वारा पत्राचार करते हुए भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को 3 करोड़ रुपये की सांसद निधि की स्वीकृति के हेतु लिखा गया, जिसके परिणामस्वरूप यह राशि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर निगम के खाते में डाल दी गई है. अब यह राशि संबंधित ठेकेदार के खाते में स्थानांतरित की जाएगी, जिसके पश्चात् सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा.
ये भी पढ़ें- MP Board Result 2025: 6 मई को आएगा मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट, 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स यहां देख सकते हैं परिणाम
क्षेत्र की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
यह मार्ग न केवल ग्वालियर शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल है, बल्कि यातायात की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. सिंधिया की इस पहल से नागरिकों को गड्ढों से निजात मिल सकेगी. आवागमन में भी सहूलियत होगी. साथ क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.
ये भी पढ़ें- पराली जलाने के मामले में MP देश में पहले स्थान पर, तो श्योपुर प्रदेश में No 1; सरकार हुई सख्त