विज्ञापन

पराली जलाने के मामले में MP देश में पहले स्थान पर, तो श्योपुर प्रदेश में No 1; सरकार हुई सख्त

Farmers of Madhya Pradesh : पराली जलाने के मामले में बदनाम तो हरियाणा और पंजाब हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के किसान पराली जलाने को लेकर पहले स्थान पर हैं. वहीं, श्योपुर जिला प्रदेश में पहले नंबर पर है. यह खुलासा कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट में किया गया. अब सरकार ने सख्त कदम उठाया है.

पराली जलाने के मामले में MP देश में पहले स्थान पर, तो श्योपुर प्रदेश में No 1; सरकार हुई सख्त
पराली जलाने के मामलों पर श्योपुर में कार्रवाई तेज. 300 किसानों पर लगाया गया जर्माना.

Burning Of Stubble Is Illegal : मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामले में देशभर में पहले नंबर पर है. वहीं, श्योपुर जिला प्रदेश में पहले नंबर पर है.हालांकि, पराली को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों का नाम बदनाम जरूर है. लेकिन एमपी के किसान देश में सबसे आगे हैं. यह खुलासा खुद कृषि मंत्रालय के एक रिपोर्ट में किया गया है.

श्योपुर में किसानों के लगातार पराली जलाने के कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की हालत तो किसी से छुपी ही नहीं. स्थिति काफी गंभीर हैं. हवा में जहर घुला हुआ है. तो वहीं, सरकार की किसानों को पराली न जलाये जाने के दो टूक आदेश के बाद भी किसान पराली जला रहे हैं. श्योपुर में जिला प्रसाशन की लाख समझाई के बाद भी किसान पराली जला रहे हैं. तो वहीं, अब पराली जलाने वाले किसानों पर जिला प्रसाशन ने सख़्ती अपनाने के साथ जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की है.

श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा के आदेश के बाद जिला प्रसाशन के अधिकारियों की टीम गांव-गांव पहुंचकर किसानों को पराली जलाने से खेतों की उर्वरक शक्ति कम होने और पराली जलाने से वातावरण के दूषित होने से हवा में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को समझते हुए किसानों को पराली नहीं जलाने का पाठ पढ़ाया. इसके बाद जो किसान नियम को अमल में नहीं ला रहे उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

एमपी सरकार ने प्रदेश में 1 मई से नया नियम लागू किया

सरकारी रिपोर्ट की मानें तो पराली जलाने के मामले में मध्य प्रदेश पहले नंबर है. इसकी वजह से कई जिलों में मिट्टी की उत्पादकता प्रभावित हुई हो रही है. 44 प्रतिशत तक उर्वरा शक्ति घट चुकी है. इस रिपोर्ट के बाद सरकार ने सख्ती अख्तियार की है. एमपी सरकार ने प्रदेश में 1 मई से नया नियम लागू किया है. यदि एमपी में कोई किसान नरवाई जलाता है तो वे नए नियम के अनुसार, सीएम किसान कल्याण योजना से वंचित हो सकता है. इसका लाभ नहीं मिलेगी. बता दें, धरती हमारी मां है. इसकी सेहत का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है. सरकार गंभीरतापूर्वक तरीके से किसानों से पराली न जलाने की अपील की है. 

ये भी पढ़ें- MP: स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख 'डॉक्टर' के उड़ गए होश, खुद को क्लीनिक के अंदर कर लिया बंद, ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप

श्योपुर: करीब 300 किसानों पर कार्रवाई की गई

श्योपुर में अब तक करीब 300 किसानों पर कार्रवाई की गई है. 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. किसानों को जागरूक करने के लिए कलेक्टर अर्पित वर्मा के आदेश पर ग्राम स्तर पर टीमें पहुंचकर जागरूक कर रही हैं. पराली के जलाने की वजह वैकल्पिक जुगाड़ बता रही हैं. ताकि पराली का सही प्रयोग किया जा सके. 

ये भी पढ़ें- MP के किसान ध्यान दें ! पराली जलाने से कई इलाकों में 44% घटी उर्वरा शक्ति, सरकार ने उठा लिए ये सख्त कदम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close