विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2025

शहडोल में 16 जनवरी को होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, CM मोहन यादव होंगे शामिल, 5000 उद्यमियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

MP Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश के शहडोल में 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे. इस कॉन्क्लेव में आदिवासी बाहुल्य शहडोल सम्भाग में नए उद्योग लगाने की संभावनाओं पर चर्चा होगी. लगभग 5 हजार उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है और देश भर से बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

शहडोल में 16 जनवरी को होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, CM मोहन यादव होंगे शामिल, 5000 उद्यमियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल में 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे. इस कॉन्क्लेव में आदिवासी बाहुल्य शहडोल सम्भाग में नए उद्योग लगाने की संभावनाओं पर चर्चा होगी. इस दौरान 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की सम्भावना है.

कॉन्क्लेव के लिए लगभग 5 हजार उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है और देश भर से बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. आयोजन स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

स्थानीय लोगो को रोजगार के मिलेंगे अवसर

कॉन्क्लेव में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव दे लोगो को बड़ी उम्मीद है, और नए उद्योगों की स्थापना दे व्यापार और स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. आयोजन स्थल को बड़े आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. बड़े बड़े पोस्टर बैनर लगाए गए है. मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 जनवरी को देश भर से आये उद्योपतियो और उनके प्रतिनिधियो से आदिवासी बाहुल्य सम्भाग शहडोल में नए उद्योगों की सम्भावनो को तलाशेंगे.

15 जनवरी की शाम को शहडोल पहुंचेंगे सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 जनवरी की शाम को शहडोल पहुंचेंगे और 16 जनवरी को कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे. इस कॉन्क्लेव से नए उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : 

• ठेकेदार सुरेश समेत चारों आरोपियों की रिमांड खत्म, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

• सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी परतें

• मसाज पार्लर में छापा ! अंदर मिले सामान को देख पुलिस भी चौंक गई, क्या बोले SP ? 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close