
MP News in Hindi : मंडला जिले के जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं फिर से सामने आई हैं. इस बार मामला बेहद गंभीर है. अस्पताल के बच्चा वार्ड में चूहों का आतंक है. वार्ड में भर्ती छोटे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. बच्चा वार्ड में चूहे बिना डर के इधर-उधर घूमते हैं. ये चूहे बच्चों के बिस्तरों तक पहुंच रहे हैं. इससे बच्चों की जान को खतरा है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि वार्ड में हर तरफ चूहे ही चूहे नजर आ रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन इस समस्या से अनजान बना हुआ है. जिम्मेदार अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
मंत्री ने लगाई फटकार
गुरुवार को अस्पताल में कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके निरीक्षण के लिए पहुंचीं. उन्होंने चूहों के आतंक पर कड़ी नाराजगी जताई. मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई और तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें :
• बीमारी से रहेंगे कोसों दूर, बस अपना लें ये छोटा-सा तरीका
• मीट-फिश और अंडे कम मात्रा में खाएं ! दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं ऐसी डाइट
मंत्री ने कलेक्टर को इस मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा है. साथ ही दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इस तस्वीर ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल के रख दी है. अस्पताल में एक महिला मरीज के परिजनों का कहना है कि यहां चूहों का आतंक है और रात के समय तो यह चूहे खाना तक खींचकर ले जाते हैं.
ये भी पढ़ें :
• नमक या शक्कर कैसे खाना चाहिए दही ? जानिए सही तरीका
• गुड़ के गुण हजार ! सर्दियों में मिलेंगे खूब फायदे, बस खाते वक्त न करना गलती