विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

रतलाम में मसाज करवाते रहे पुलिस वाले ! चकमा देकर आरोपी हो गया फरार, SP ने लिया ये एक्शन  

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम के मसाज सेंटर में जेल प्रहरी मसाज करवाते रहे और आरोपी चकमा देकर भाग गया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. 

रतलाम में मसाज करवाते रहे  पुलिस वाले ! चकमा देकर आरोपी हो गया फरार, SP ने लिया ये एक्शन  

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में जेल प्रहरी को स्पा सेंटर में जाकर मसाज करवाना बहुत भारी पड़ गया. यहां जेल प्रहरी मसाज करवाने में व्यस्त रहे और उनके चंगुल से एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. उज्जैन के एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों ही जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है. दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. 

ये है मामला 

दरअसल उज्जैन के नागदा में 25 दिसंबर को प्रकाश नगर में शिवा बाबा शराब कंपनी के ऑफिस में 5 बदमाशों ने ऑफिस में मौजूद तीन कर्मचारियों से हथियार के बल पर 18 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. लूट का मुख्य आरोपी रोहित शर्मा 5 जनवरी से खाचरोद की उपजेल में बंद था.आरोपी के पैर में चोट होने के चलते उसका इलाज चल रहा था.

पैर में दर्द होने पर खाचरोद सबजेल से जेल प्रहरी राजेश श्रीवास्तव और प्रहरी नितीन दलोदिया उसे मंगलवार की सुबह 11 बजे इलाज के लिए खाचरोद के सरकारी अस्पताल लेकर गए थे.

लेकिन शाम छह बजे तक भी वह वापस नहीं आए, शाम को जेल अधीक्षक को मुख्य प्रहरी राजेश श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि लूट के जिस आरोपी रोहित शर्मा को वह अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए थे, वह अस्पताल से भाग गया है.

अधिकारियों को संदेह हुआ तो संबंधित दोनों जेल कर्मचारियों से पूछताछ की गई, लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. जिसके बाद अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पता चला कि आरोपी के इलाज के बाद 12 से 12:30 बजे के बीच अस्पताल से जाते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल इलाज के बाद दोनों जेल प्रहरी आरोपी को खाचरोद जेल ना ले जाते हुए 30 किलोमीटर दूर रतलाम के स्टेशन रोड स्थित स्पा सेंटर में मसाज का आनंद लेने लेकर पहुंचे थे. प्रहरियों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जेल अधिकारियों ने रतलाम पहुंच कर स्पा सेंटर का डीवीआर जब्त कर लिया है.  

जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत ने थाने मे शिकायत की खाचरोद पुलिस ने रोहित ओर दोनों प्रहरियों के खिलाफ अपराध धारा 262,264, बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों जेल प्रहरी को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है ,उन्होंने आरोपी रोहित के फरार आरोपी की जानकारी अपने अधिकारी को देर से दी और पूछताछ में भी पुलिस और जेलर को दोनों गुमराह करते रहे. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के 19 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को नहीं होगा चुनाव, जानें क्या है वजह ?

ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: नाम वापसी का आज आखिरी दिन, प्रत्याशियों को चिन्ह भी मिलेंगे, कल से प्रचार शुरू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close