विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2025

 नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस का एक्शन, 15 लाख की एमडी ड्रग के साथ आरोपी गिरफ्तार

 MP News : मध्य प्रदेश के रतलाम में नए वर्ष के पहले ही दिन नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. एसपी रतलाम अमित कुमार के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

 नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस का एक्शन, 15 लाख की एमडी ड्रग के साथ आरोपी गिरफ्तार
 नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस का एक्शन, 15 लाख की एमडी ड्रग के साथ आरोपी गिरफ्तार.

MP Crime News : मध्य प्रदेश के रतलाम में नए वर्ष के पहले ही दिन नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. एसपी रतलाम अमित कुमार के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 15 लाख रुपए मूल्य की एमडी ड्रग के साथ 1 युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार चल रहे अभियान के तहत एसपी अमित कुमार के द्वारा लगातार जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था.  एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के निर्देशन में थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन द्वारा अपनी टीम को भी सक्रिय किया था. 

सादी वर्दी में टीम के सदस्यों को लगाया गया

एएसआई सगीर खान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि,एक युवक बजाज प्लेटिना बाइक द्वारा मंदसौर से जावरा ईदगाह के पास अवैध मादक पदार्थ देने आ रहा है. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया और एएसआई सगीर खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार, सादी वर्दी में टीम के सदस्यों को लगाया गया.

मुखबिर से मिली थी जानकारी

कुछ ही देर बाद बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए और बाइक के साथ एक व्यक्ति आता दिखा, जिसे तत्काल पुलिस द्वारा रोक गया. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग बरामत की गई, जिसका कुल वजन 150 ग्राम ओर कीमत लगभग 15,00,000 है.

पूछताछ जारी, हो सकते हैं और भी खुलासे

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि,उसका नाम ईमरान कोका पिता उमर कोका  38 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर का है. पुलिस ने उक्त मामले में थाना जावरा पर धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया. गिरफ्तार आरोपी के अन्य अपराध और एमडी ड्रग्स के लाने और देने जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे से भोपाल को मिली आजादी, 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऐसे भेजा गया पीथमपुर

ये भी पढ़ें- भोपाल से निकले 'जहरीले जिन्न' का अब इंदौर पर खतरा ! 25 की जगह 126 करोड़ में होगा खत्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close