विज्ञापन

Bhopal News: 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे से भोपाल को मिली आजादी, 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऐसे भेजा गया पीथमपुर

Bhopal Gas Disaster: 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा हटाकर बुधवार को पीथमपुर भेजा गया. इस दौरान 250 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर के जरिए कचरे का सुरक्षित पहुंचाया गया.

Bhopal News: 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे से भोपाल को मिली आजादी, 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऐसे भेजा गया पीथमपुर

Union Carbide: भोपाल (Bhopal) में 40 साल से जमा जहरीला कचरा बुधवार यानी 1 जनवरी 2025 की रात को शहर से बाहर कर दिया गया. यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री (Union Carbide Factory) के अंदर मौजूद 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को भारी सुरक्षा और उच्चतम मानकों का पालन करते हुए पीथमपुर (Pithampura) भेजा गया. कचरे को भोपाल से पीथमपुर तक पहुंचाने के लिए 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इस दौरान 12 कंटेनर में जहरीले कचरे को ले जाया गया. कंटेनर्स के साथ पुलिस, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां तैनात रहीं.इससे पहले यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी. पुलिस टीम और बैरिकेड्स को फैक्ट्री परिसर में तैनात किया गया था.

पुलिस रही सतर्क

भोपाल में 40 साल से पड़े यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को भोपाल से पीथमपुर लेजा ने के दौरान भोपाल पुलिस के 50 जवानों ने पूरे सफर के दौरान निगरानी की. इसके अलावा, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी पूरे रूट पर तैनात रहे. वहीं, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले रखी. कंटेनर्स के गुजरने के दौरान ट्रैफिक को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. कंटेनर्स के आगे और पीछे लगभग 2 किलोमीटर तक किसी तरह के वाहनों को गुजरने की इजाजत नहीं दी गई. जहरीले कचरे के परिवहन के दौरान किसी भी संभावित आपात स्थिति के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैयार रखी गईं. इस पूरे मामले पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि कचरे को स्थानांतरित करने में उच्चतम मानदंडों का पालन किया गया है. पूरे रास्ते की कड़ी निगरानी की गई और सुरक्षा सुनिश्चित की गई.

पीथमपुर में नष्ट होगा कचरा

यह जहरीला कचरा पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में नष्ट किया जाएगा. हालांकि, जहां कचरा नष्ट किया जाएगा, उस क्षेत्र के पास रहवासी इलाका है, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सरकार का दावा- 1 साल में भोपाल के कचरे को ठिकाने लगा देंगे, सवाल-पीड़ितों को राहत कब?
 

भोपाल के नागरिकों के लिए राहत भरा कदम

इस ऐतिहासिक कदम से भोपाल को जहरीले कचरे से आज़ादी मिली है. यह कदम न केवल पर्यावरण के लिए अहम है, बल्कि यह स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. जहरीले कचरे को सुरक्षित रूप से हटाने के साथ ही भोपाल को एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ने का मौका मिला है. यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह दिखाता है कि सरकार और प्रशासन ने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है.

ये भी पढ़ेंः भोपाल से निकले 'जहरीले जिन्न' का अब इंदौर पर खतरा ! 25 की जगह 126 करोड़ में होगा खत्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close