
Ratlam News: मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने देह व्यापार चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.इस दौरान पुलिस ने एक नाबालिग बालिका का रेस्क्यू किया. वहीं आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे और एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में बांछडा डेरा मोयाखेडा मे नाबालिक लड़कियों के देह व्यापार को रोकने के लिए व संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रशिक्षु आइपीएस विक्रम अहिरवार के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा बांछडा डेरा मोयाखेडा में दबीश देकर एक नाबालिग बालिका का रेस्क्यु किया गया. उक्त घटना पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि संतोष बांछड़ा अपने घर में नाबालिग लड़की से वैश्यावृत्ति करवा रहा है. फोर्स द्वारा यहां तत्काल दबीश दी गई. पुलिस को देखकर और सकरी गली का फायदा उठाकर आरोपी संतोष मौके से फरार हो गई.
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
जब आरोपी महिला संतोष के मकान की तलाशी ली गई तो कमरे में नाबालिग बालिका मिली जिसका रेस्क्यु किया गया. आरोपी का कृत्य धारा 143(4), 3(5) बीएनएस व 3,4,5,6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व धारा 3/4,17 पॉक्सो एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध क्रं. 113/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
ये भी पढ़ें-बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए