विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2023

रतलाम : पुलिस ने 17 पेटी शराब और 5 पेटी बीयर को किया जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, तो कार चालक ने भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने जब इस कार की तलाशी ली तो पुलिस को इस कार से 17 पेटी शराब और 5 पेटी बीयर मिली.

रतलाम : पुलिस ने 17 पेटी शराब और 5 पेटी बीयर को किया जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर ये कार्रवाई की और शराब और बीयर की बरामदगी की
रतलाम:

रतलाम पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 17 पेटी शराब और 5 पेटी बीयर पकड़ी है. पुलिस को उसके मुखबिर से सूचना मिली थी और इसी आधार पर पुलिस ने एक सफेद रंग की कार की नाकाबंदी की. जिसके बाद शराब तस्कर और तस्करी कर ले जा रही शराब और बीयर की पुलिस ने बरामदगी की.

पुलिस ने बिछाया मुखबिरों का जाल

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी को ध्यान में रखकर एसपी रतलाम ने तस्करों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, इस निर्देश के बाद रिंगनोद थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस, मयूर खंडेलवाल ने अपने मुखबिरों को लगाया हुआ था. जिसके बाद ये बड़ी सफलता मिली.

ये भी पढ़ें : अंबिकापुर पुलिस को मिली कामयाबी, 45 लाख के माल के साथ चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चालक को पकड़ा

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने जब इस संदिग्ध कार की तलाशी ली तो पुलिस को इस कार से 17 पेटी शराब और 5 पेटी बीयर मिली.

तस्कर पर दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस के अनुसार कार चालक का नाम वीरेंद्र सिंह है, और ये मंदसोर जिले का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो रतलाम जिले के कालूखेड़ा के मुडंलाराम गांव में ठेके से शराब लेकर आया है. आरोपी वीरेंद्र सिंह पर IPC की धारा 34/2 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close