विज्ञापन

MP के इस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, डॉक्टर्स की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन 

MP News: रतलाम की सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.

MP के इस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, डॉक्टर्स की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के  रतलाम की सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. डॉक्टर्स की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. इससे पहले पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. 

ये है मामला 

दरअसल गुरुवार की रात को रतलाम के जिला अस्पताल में विधायक कमलेश्वर डोडियार और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का विवाद हो गया था. विधायक ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की है. इस मामले की थाने में शिकायत की थी. शुक्रवार की सुबह विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर की मांग करने लगे. पुलिस ने एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया. तब जाकर विधायक ने धरना समाप्त किया था. 

कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया गया है, उसे गिरफ्तार करना चाहिए .अभी और धाराएं जुड़वाएंगे. पुलिस ने ठीक धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया है. पूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है.

विधायक ने कहा कि मैं भी आदिवासी विधायक हूं और हमारे साथी भी आदिवासी हैं, तो हमारी आवाज दबाने के लिए सब किया जा रहा है. अभी ठीक से धाराए भी नहीं लगाई है जो हम चाह रहे थे गिरफ्तारी की मांग हम करते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें Exclusive: MP के झोपड़ी वाले विधायक के साथ डॉक्टर ने की बदसलूकी! Video हो रहा वायरल, दर्ज होगी FIR

इधर डॉक्टर भी हुए एकजुट 

इस मामले में डॉक्टर भी एक जुट हो गए. विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाना पहुंच गए.  विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ रतलाम के थाना स्टेशन रोड पर शासकीय कार्य में बाधा और गाली गलौच का मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ जिला अस्पताल के डॉक्टर्स शिकायत करने के लिए पहुंचे थे. डॉक्टर का कहना है कि मेरे साथ विधायक ने सबकुछ  यह सब षड्यंत्र पूर्वक किया था.  गाली गलौच के लिए  मुझे उकसाया गया और विधायक ने मुझे डराया धमकाया. उन्होंने कहा कि रात के वक़्त मैं ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहा था.

ये भी पढ़ें महाकाल मंदिर में कैसे हुई पुरोहित-कर्मचारियों की नियुक्ति? हाईकोर्ट ने जिम्मेदारों से मांगा जवाब 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close