
Interstate Theft Gang Busted: रतलाम पुलिस ने गुरुवार को एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए गिरोह ने दो दिन पूर्व शांति निकेतन कॉलोनी में 53 लाख रुपए की बड़ी चोरी को अंजाम दिया था. बड़ी बात यह रही कि रतलाम पुलिस ने चोरों को महज 48 घंटों के अंदर पकड़ लिया.
Controversial Statement: मंत्री विजय शाह को मिला राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का साथ, बोलीं, 'बयान में अपमानित करने की मंशा नहीं'
चोरों ने शांति निकेतन कॉलोनी में 50 लाख रुपए का माल उड़ाया
गौरतलब है गत 13 मई की सुबह दीनदयाल नगर थाने में दर्ज एक रिपोर्ट में शिकायत की की गई थी कि सुबह 5:30 से 6:00 के बीच उनके रतलाम स्थित शांति निकेतन कॉलोनी के मकान में ताला तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे बहुमूल्य सोने-चांदी के आभूषण और 54,000 नकद चुरा लिए थे, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई थी.
एमसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष डाबर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. डीडी नगर थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए.
गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट
College Students Rape & Blackmail Case: 'रैगिंग के नाम पर नशा करवाते थे और फिर दुष्कर्म करते थे आरोपी' NHRC के सामने पीड़िता का बड़ा खुलासा!
अंतरराज्यीय चोर गैंग की लोकेशन राजस्थान के डूंगरपुर जिले में मिली
सीसीटीवी व तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की लोकेशन राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा व गलियाकोट क्षेत्र में मिली. पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया.
पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया
फरियादी मनीष जैन, निवासी ग्राम जामली (झाबुआ) ने गत 7 दीन दयाल नगर थाने में दर्ज की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से मिले बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात चेन, पाटली, चूड़ियां, टॉप्स, अंगूठियां, मंगलसूत्र, कंदौरा, पायल, चांदी की डिब्बी सहित ₹49,000 नकद जब्त कर लिया.
दिग्विजय सिंह बोले, 'मंत्री विजय शाह को बचाने में जुटी भाजपा, जो कार्रवाई उसे करनी चाहिए थी, वह हाई कोर्ट ने कर दिया'
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 8 स्थानों पर चोरी को अंजाम दे चुका है गैंग
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने रतलाम शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल आठ स्थानों पर चोरी की घटनाएं की हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर, गुजरात और उत्तराखंड में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है.