विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

 नशे के सौदागरों पर चला खाकी का हथौड़ा,  एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

Police Action On Illegal Drugs :  एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. 

 नशे के सौदागरों पर चला खाकी का हथौड़ा,  एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

MP Crime News :  नशे के सौदागरों के खिलाफ एसपी रतलाम अमित कुमार की कार्रवाई लगातार जारी है. एसपी के निर्देश पर रिंगनोद पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करते दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. आरोपी कार में ड्रग्स ले जा रहे थे.एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं क्रय विक्रय करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लगातार निर्देश दिये जा रहे है. निर्देशों के पालन मे चलाये जा रहे हैं. अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत एएसपी राकेश खाखा व एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ की लागत से होगा कुशाभाऊ ठाकरे ICC का विस्तार, होंगी ये लक्जरी सुविधाएं, जानें कब तक होगा तैयार

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोरवनी फंटा यात्री प्रतीक्षालय के पास असवाती पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी नरेंद्र सिंह 25 साल,झालावाड राजस्थान और भरतसिंह 21 साल निवासी  झालावाड को पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत दस लाख रुपये है.  आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया. तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों से पता करने में लगी है कि वह यह नशे की खेप कहा से लेकर आ रहे थे और किन्हें देने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- MP New Tiger Reserve: माधव राष्ट्रीय उद्यान बना टाइगर रिजर्व, 10 मार्च को छोड़े जाएंगे दो नए बाघ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close