विज्ञापन

रतलाम गैस रिसाव: जावरा इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप, 10 फैक्ट्रियां खाली, 3 कर्मचारी अस्पताल भेजे

रतलाम के जावरा इंडस्ट्रियल एरिया में फेरिक सल्फेट फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया. सुरक्षा के चलते 10 फैक्ट्रियों को खाली कराया गया और मजदूरों को घर भेजा गया. तीन लोगों को सांस में तकलीफ पर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. प्रशासन व एसडीआरएफ टीम राहत कार्य में जुटी है.

Ratlam Gas Leak: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को एक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. आसपास की 10 फैक्ट्रियों को तुरंत खाली करवाया गया और उनमें काम कर रहे मजदूरों की तत्काल छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, जावरा इंडस्ट्रियल एरिया में फेरिक सल्फेट बनाने वाली फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ है. हादसा पुराने गैस सिलेंडर में लीकेज होने से हुआ बताया जा रहा है. गैस रिसाव के बाद पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप मच गया. 

सुरक्षा को देखते हुए करीब 10 फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों को तत्काल छुट्टी दे दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेडक्रॉस और सिविल अस्पताल की एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंचाई गई.

गैस के संपर्क में आने से कुछ कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. तीन लोगों को गंभीर परेशानी पर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. रतलाम जिला कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जावरा विधायक राजेंद्र पांडे ने बताया कि वे भोपाल से लौट रहे थे, तभी उन्हें घटना की जानकारी मिली. उन्होंने कलेक्टर, एसपी और एसडीएम से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली. एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा गया है. प्रशासन स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहा है.

Read Also: MP Weather Update: भोपाल में ठंड ने तोड़े 84 साल के रिकॉर्ड, क्‍या द‍िसंबर में कांप उठेगा मध्‍य प्रदेश?

Read Also:  मंदाकिनी दीक्षित कौन? ठेकेदार सुसाइड केस में निलंबित, इंदौर से डेली अप-डाउन, कलेक्टर-SP ने क‍िया था सम्मानित

Read Also: क्‍या चंबल के डकैत योगी का राजस्थान में हुआ सरेंडर? शादी टूटने पर MP से उठा ले गया था गर्भवती रीना को

 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close