विज्ञापन

क्‍या चंबल के डकैत योगी का राजस्थान में हुआ सरेंडर? शादी टूटने पर MP से उठा ले गया था गर्भवती रीना को

Chambal Dacoit Yogi Surrender: चंबल के कुख्यात डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर ने राजस्थान के धौलपुर में सरेंडर कर दिया. शादी टूटने के बाद उसने श्योपुर की गर्भवती रीना का अपहरण किया था. MP-राजस्थान में उसके खिलाफ 15 से ज्यादा केस दर्ज हैं और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी.

क्‍या चंबल के डकैत योगी का राजस्थान में हुआ सरेंडर? शादी टूटने पर MP से उठा ले गया था गर्भवती रीना को

Chambal Dacoit Yogi Surrender: चंबल के जंगलों में अब डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर की बंदूक खामोश होने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है क‍ि डकैत योगी ने 6 दिसंबर 2025 को हथियार डाल दिए हैं. इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर द्वारा  राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस के सामने सरेंडर की बात कही जा रही है, हालांक‍ि इसकी अभी धौलपुर पुल‍िस ने पुष्‍ट‍ि नहीं की है.

धौलपुर एसपी व‍िकास सागवान ने एनडीटीवी को बताया क‍ि डकैत की सूचना म‍िली है. पुल‍िस बल भेजा गया है. सुबह तक स्‍थ‍ित‍ि साफ हो जाएगी. 

डकैत योगी पर MP पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. हाल ही में ग्‍वाल‍ियर पुलिस और योगी गुर्जर गैंग का हस्तिनापुर के जंगलों में आमना-सामना हुआ था. राजस्थान-मध्य प्रदेश में डकैत योगी पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह MP के ग्वालियर, शिवपुरी और मुरैना के साथ-साथ राजस्थान के धौलपुर में वांटेड है.

Read Also: कौन है खूंखार डकैत योगेंद्र गुर्जर, जिसके पीछे पड़ गईं दो महिला IPS अधिकारी

डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर का आतंक

बता दें कि शादी टूटने से आक्रोशित डकैत योगी ने युवती के घर और ससुराल में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. मध्य प्रदेश के श्योपुर निवासी रीना उर्फ अंजू गुर्जर से डकैत योगी की शादी होने वाली थी, लेकिन योगी के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मिलने पर अंजू के परिवार वालों ने अंतिम समय में रिश्ता तोड़ दिया. बाद में अंजू की शादी गुर्जा गांव के बृजलाल गुर्जर के बेटे गिर्राज गुर्जर से कर दी गई. शादी के बाद जब अंजू गर्भवती हुईं, तो योगी ने बदला लेने के लिए उसका अपहरण कर लिया था.

ग्वालियर पुलिस कर रही थी तलाश

पिछले दिनों ग्वालियर पुलिस ने योगी की तलाश में मध्य प्रदेश के चंबल इलाके मुरैना, बानमौर, पुरानी छावनी और तिघरा क्षेत्र में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन डकैत योगी फरार रहा. पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति योगी की मदद करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी के ग्वालियर-मुरैना सीमा से लगे राजस्‍थान के चंबल बीहड़ (Chambal Beehad) इलाके में छिपे होने की आशंका थी. ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव के नेतृत्व में ASP विदिता डागर, ASP अनु बेनीवाल और 50 से अधिक पुलिस जवानों ने एंटी-डकैत ऑपरेशन (Anti-Dacoit Operation) चलाया. हालांकि पुलिस को योगी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल पाई थी.

यह भी पढ़ें- डकैत 'योगी' की तलाश में चंबल बीहड़ में उतरीं 2 'लेडी सिंघम', कौन हैं IPS विदिता डागर-अनु बेनीवाल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close