Digvijaya Singh COVID Positive: कांग्रेस (Congress Leader) के दिग्गज नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और वर्तमान में राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है कि मेरा COVID test पॉजिटिव आया है. आज सुबह ही उन्होंने भुजरिया की बधाई देते हुए लिखा था कि आज प्रेम सद्भाव भाईचारे का त्यौहार “भुजरिया” है. साल भर में हम से कोई गलती हुई हो या हमारे कथन या व्यवहार से किसी को दुख पहुँचा हो तो कृपया क्षमा करें. सभी देशवासियों को “भजरियों” की राम राम.
आज प्रेम सद्भाव भाईचारे का त्यौहार “भुजरिया” है। साल भर में हम से कोई गलती हुई हो या हमारे कथन या व्यवहार से किसी को दुख पहुँचा हो तो कृपया क्षमा करें। सभी देशवासियों को “भजरियों” की राम राम। @INCIndia @INCMP @BJP4India @RSSorg @VHPDigital
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 20, 2024
कोविड की वजह से इस बात के लिए मांगी माफी
पूर्व सीएम ने COVID पॉजिटिव होने के बाद कहा कि मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा. क्षमा करें. आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें.
मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 20, 2024
कल रक्षाबंधन के दिन दिग्विजय सिंह ने सागर जिले के राखी बंधवायी थी. उन्होंने कहा कि मैंने सबसे प्रताड़ित दलित परिवार के संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम बड़ोदिया नौनागिर में दबंगों ने अहिरवार परिवार का जीना मुश्किल कर रखा है. पिछले वर्ष दबंगों ने नितिन अहिरवार को पीट पीट कर मार डाला.
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया बयान, BJP ने कहा- यह हिंदुओं का अपमान, तुष्टिकरण की राजनीति
यह भी पढ़ें : Digvijay Singh का बयान ये बयान क्यों हो रहा है Viral ? | MP News | Latest News | Viral Videos
यह भी पढ़ें : MP में दिग्गज हैं पर दिल्ली में वैल्यू हुई कम, पुराने कांग्रेसियों को पार्टी ने ही कैंपेन में नहीं दिया महत्व