विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2024

Rajmata Vijayaraje Scindia Terminal: लोकार्पण के 22 दिन बाद लैंड करेगी पहली फ्लाइट, दिल्ली से आएंगे सिंधिया

Gwalior New Airport: पुराने हवाई अड्डे में सिर्फ 12 चेक इन काउंटर थे, जबकि इस नए एयर टर्मिनल परिसर में 16 चेक इन काउंटर की सुविधा दी गई है. इससे यात्रियों को लाइन में ज्यादा देर तक खड़ा नहीं होना पड़ेगा. साथ ही बोर्डिंग गेट भी बढाकर 6 कर दिए गए हैं. चार बोर्डिंग गेट प्रथम तल पर हैं, जिसके जरिये यात्री एयरोब्रिज होकर सीधे विमान में पहुंचेंगे. इस टर्मिनल में बिजी समय मे 1400 यात्री मूवमेंट कर सकेंगे. अभी तक यह क्षमता 300 यात्रियों की ही थी.

Rajmata Vijayaraje Scindia Terminal: लोकार्पण के 22 दिन बाद लैंड करेगी पहली फ्लाइट, दिल्ली से आएंगे सिंधिया

Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा लोकार्पण किये जाने के 22 दिन बाद राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल (Rajmata Vijayaraje Scindia Terminal, Gwalior) आज से संचालित होने लगेगा. इस टर्मिनल की भव्य बिल्डिंग 500 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. 2 अप्रैल को यहां पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की दोपहर 3 बजे के आसपास लैंड करेगी, जो दिल्ली से आएगी. इस फ्लाइट में बैठकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Minister of Civil Aviation of India) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी ग्वालियर आएंगे.

इस नए टर्मिनल में है बहुत कुछ खास

लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस नए टर्मिनल में बहुत ही अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. नए भवन में यात्रियों को बोर्डिंग गेट तक पहुंचने में महज 5 मिनट का ही समय लगेगा. साथ ही बड़े विमान यानी एयरबस (Airbus) से सफर करने वाले पैसेंजर्स को अब लॉबी से पैदल चलकर विमान तक पहुंचने की जरूरत नहीं होगी, वे ग्राउंड फ्लोर पर चेक इन (Check in) करने के बाद सीधे प्रथम तल पर पहुंचेंगे. यहीं से बोर्डिंग गेट (Boarding Gate) के जरिये सीधे एयरोब्रिज (Aero Bridge) के माध्यम से विमान (Flight) में जा सकेंगे. यहां 4 एयरोब्रिज बनाये गए हैं. यहां फर्स्ट फ्लोर तक पहुंचने के लिए 2 एस्केलेटर और 2 लिफ्ट भी लगाई गई हैं. 

इसमें 16 चेक इन काउंटर्स, 4 लिफ्ट, 4 पैसीजर ब्रिज, 6 एक्सरे मशीन, 3 एस्केलेटर एवं 700 वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित की गई है. हवाईअड्डे पर बुनियादी ढाँचे के निर्माण के अलावा ग्वालियर को अधिक से अधिक शहरों से जोड़ने की क्षमता विकसित की गई है. लगभग 20 हजार 230 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित इस टर्मिनल भवन एक साथ 1400 यात्रियों को सुविधाएं देने में सक्षम है.

लाइन से मुक्ति मिलेगी

पुराने हवाई अड्डे में सिर्फ 12 चेक इन काउंटर थे, जबकि इस नए एयर टर्मिनल परिसर में 16 चेक इन काउंटर की सुविधा दी गई है. इससे यात्रियों को लाइन में ज्यादा देर तक खड़ा नहीं होना पड़ेगा. साथ ही बोर्डिंग गेट भी बढाकर 6 कर दिए गए हैं. चार बोर्डिंग गेट प्रथम तल पर हैं, जिसके जरिये यात्री एयरोब्रिज होकर सीधे विमान में पहुंचेंगे. इस टर्मिनल में बिजी समय मे 1400 यात्री मूवमेंट कर सकेंगे. अभी तक यह क्षमता 300 यात्रियों की ही थी. यहां लगेज में देरी से बचाने के लिए तीन कन्वेयर बेल्ट हैं. साथ ही 700 कारों और 1500 दोपहिया वाहनों की पार्किंग (Parking System) की व्यवस्था है.

यह भी पढ़ें : 

**Lok Sabha Election: बड़े पर्दे के साथ अब राजनीति में दिखेंगे ये प्रमुख सितारे! जानिए कौन कहां से लड़ रहा चुनाव?

**NCC का बॉर्डर एरिया में हो रहा विस्तार, मेजर जनरल ने बताया कैसे मिल रहा अग्निवीर योजना में लाभ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
Rajmata Vijayaraje Scindia Terminal: लोकार्पण के 22 दिन बाद लैंड करेगी पहली फ्लाइट, दिल्ली से आएंगे सिंधिया
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close