Road Accident in Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में महिला तीर्थयात्रियों के एक समूह को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. सभी घायलों को ब्यावरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि गंभीर चोट की वजह से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया. यह हादसा आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर खानपुरा गांव का है.
राजगढ़ में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत
पुलिस ने बताया कि यह घटना ब्यावरा शहर से लगभग सात किलोमीटर दूर खानपुरा गांव के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.
2 की मौत, तीन घायल
ब्यावरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि चाचौड़ा पुलिस थाना इलाके के खेरबे गांव की रहने वाली महिलाएं एकादशी के मौके पर पूजा करने के लिए ब्यावरा में खाटू श्याम मंदिर पैदल जा रही थीं, तभी गुना की तरफ से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में सीमा बाई (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला चिंता बाई (45) ने ब्यावरा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
शर्मा ने बताया कि तीन अन्य महिलाओं को गंभीर चोटें आईं . तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया.
कार सवार मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए. अधिकारी ने बताया कि कार जब्त कर ली गई है और एक मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारों को सौंप दिए गए.
ये भी पढ़ें: Silver Door: 25 KG वजनी, 50 लाख रुपये की लागत... कोलकता की नेहा ने महाकाल मंदिर को दान किए चांदी का द्वार