
MP New chief secretary Rajesh Rajoura: मध्य प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी (CS) कौन होगा? इसका आज फैसला हो जाएगा. 1990 बैच के आईएएस अफसर डॉ. राजेश राजौरा (Rajesh Rajoura) मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रेस में हैं. राजौरा के नाम पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की मुह लग जाती है तो प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव होंगे. बता दें कि मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन सोमवार, 30 सितंबर को खत्म हो रहा है.
नीमच के रहने वाले हैं राजेश राजौरा
डॉ. राजेश राजौरा नीमच के रहने वाले हैं. राजौरा मध्य प्रदेश मूल के दूसरे मुख्य सचिव हैं. इससे पहले नर्मदापुरम के रहने वाले केएस शर्मा 1987 में प्रदेश के मुख्य सचिव रहे हैं. बता दें कि डॉ. राजेश राजौरा 1990 बैच के IAS अफसर हैं. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की और वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव, जलसंसाधन व एनवीडीए के प्रमुख सचिव हैं.
इन जिलों के रह चुके हैं कलेक्टर
राजेश राजौरा कृषि, गृह, उद्योग, उद्यानिकी और परिवहन विभाग संभाल चुके हैं. इसके अलावा झाबुआ जिले के एडिशनल कलेक्टर, जबकि धार, बालाघाट, उज्जैन और इंदौर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं.