(Content Credit- Priya sharma)

31 अक्तूबर या 1 नवंबर... कब है दिवाली? ऐसे पूजा कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न


हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व में से एक दीपावली जिसे दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. 



दिवाली को रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है. 


दिवाली हर साल कार्तिक महीने के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है.


दिवाली पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.


दिवाली 5 दिनों तक चलने वाला उत्सव है जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज के साथ समाप्त होता है.


दिवाली कार्तिक  महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. 


साल 2024 में अमावस्या तिथि का आरंभ 31 अक्टूबर, 2024 की दोपहर 03:52 बजे पर शुरू हो रहा है.


 अमावस्या तिथि 1 नवंबर, 2024 की शाम 6:16 बजे समाप्त होगी. 


उदया तिथि के अनुसार, इस साल दिवाली का त्योहार शुक्रवार, 1 नवंबर को मनाया जाएगा.


द्रिकपंचांग के अनुसार, लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे शुभ समय शाम 5:36 बजे से शाम 6:16 बजे के बीच है.


दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा पूर्व दिशा या ईशान कोण में रखकर करें.


साथ ही चौकी पर लाल या गुलाबी वस्त्र बिछाएं और गणेश जी के दाहिने लक्ष्मी जी को रखें. 


इसके बाद विधि विधान के साथ पूजा करें.

ये भी पढ़े: 

 इस दिन से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? यहां जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गा अष्टमी से महानवमी की तिथि तक

Image Credit: Insta/viveksagar8910

Click Here