विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

Raja Murder Case: सोनम के खिलाफ पुलिस को मिला सबसे बड़ा डिजिटल सबूत! पता चला- हत्या के बाद स्कूटी से कहां-कहां घूमी

Raja Raghuvanshi case update: राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुलिस को सोनम के खिलाफ एक बड़ा डिजिटल सबूत मिला है. सोनम ने शिलांग से एक स्कूटी रेंटल पर ली थी जिसमें जीपीएस लगा हुआ था. जानें इसने कैसे की पुलिस की मदद.

Raja Murder Case: सोनम के खिलाफ पुलिस को मिला सबसे बड़ा डिजिटल सबूत! पता चला- हत्या के बाद स्कूटी से कहां-कहां घूमी
पुलिस के गिरफ्त में सोनम रघुवंशी
NDTV

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. साथ ही इसे लेकर भी लोगों की दिलचस्पी है कि आखिर इस मामले में पुलिस को कहां से क्लू मिलना शुरू हो गया था. दरअसल, पुलिस जब मामले की तफ्तीश कर रही थी तब उनको अन्य साक्ष्यों के अलावा जीपीएस भी हासिल हुआ. इसके जरिए पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. 

राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने शिलांग से जिस स्कूटी को 22 मई को  रेंटल पर लिया था उसके मालिक से कहा था कि वो  स्कूटी को 25 मई तक वापस कर देगी. उस स्कूटी में GPS में लगा हुआ था. इस स्कूटी से ही पुलिस को एक अहम सुराग मिला. 

यहां मिले थे तीनों आरोपी... मिला बड़ा सबूत 

हत्या के बाद सोनम ने मौका-ए-वारदात से 6 किलोमीटर दूर स्कूटी फेंक दी थी. पुलिस ने GPS लोकेशन से स्कूटी को बरामद किया. स्कूटी की GPS लोकेशन एक जगह काफी देर तक दिख रही थी. उस लोकेशन को देखकर पुलिस  वहां पहुंची जहां तीनों आरोपी और सोनम हत्या के लिए इकट्ठे हुए. स्कूटी की GPS लोकेशन से पुलिस को वो पूरा रूट मैप मिला जहां-जहां सोनम गई थी. पुलिस के मुताबिक ये काफी अहम डिजिटल सबूत है. 

स्कूटी मालिक ने क्या कहा? 

एनडीटीवी की टीम ने स्कूटी रेंटल पर देने वाले अनिल से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि 22 तारीख को ये लोग स्कूटी लिए थे. ये स्कूटी उन्होंने चार दिन के लिए किराए पर दिए. लेकिन चौथे दिन स्कूटी गायब हो गई. इसमें ये लोग जहां-जहां गए थे उसका लोकेशन था. हमने सारे रिकॉर्ड पुलिस को सौंप दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया ने कई उड़ानों के रूट किए डायवर्ट, इजरायल- ईरान तनाव के बीच लिया ये फैसला, देखें पूरी लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close